मलिन बस्ती के बच्चों की शिक्षा के लिए एमएसजी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ
- गरीब बच्चो को शिक्षित करने के संकल्प के साथ द एमएसजी फाउंडेशन ने मनाई अटल जयंती और क्रिसमस डे
- डा. राखी आनंद अग्रवाल ने बच्चों के साथ केक काटकर किया अपनी खुशी का किया इज़हार
लखनऊ।गरीब बच्चो को शिक्षित करने के संकल्प के साथ द एमएसजी फाउंडेशन ने अटल जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर बादशाहनगर नगर स्थित डी आर वी इंटर कॉलेज, संजय गांधी पुरम की मलिन बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. राखी आनंद अग्रवाल (सखी वेलफेयर फाउंडेशन) और बतौर अतिथि मीसम रिज़वी (समाज सेवी), अब्दुल वहीद (समाजसेवी/पत्रकार),सै. अली हुसैन, आरिफ मुकीम आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन आलम रिज़वी द्वारा किया गया।मलिन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. राखी ने कहा कि आज हमें ज़रूरत है एक दूसरे के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने की तभी हम एक बेहतर राष्ट्र और इन बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकते हैं।इस मौके पर डा. राखी आनंद अग्रवाल ने बच्चों के साथ केक काटकर किया अपनी खुशी का इज़हार किया।
"क्रिसमस डे, एवं अटल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एमएसजी फाउंडेशन द्वारा मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मीसम रिज़वी ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर समाजसेवी और पत्रकार अब्दुल वहीद ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए उत्साहित किया।वहीं मोहम्मद सादिक ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बच्चों से कहा आप देश का भविष्य हैं इस कारवां को आपको ही आगे बढ़ाना है।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम का सभी ने खुले दिल से सराहना की और मोहम्मद सादिक़ से और ताकत के साथ समाज को मजबूत करने की अपील की।इस अवसर पर द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को केक खिलाने के साथ ही किताबें कॉपी ,पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल भी वितरित किये गए।आज के इस कार्यक्रम में ट्रेंड्ज़ इंटीरियर का भी सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में सराहनीय कार्यों के लिए द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा ट्रेंड्ज़ इंटीरियर ओनर रज़ा हैदर (अंज़ल), मोनू हुसैन,आरिफ़ मुकीम को सम्मानित भी किया गया।एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन के अध्यक्ष आलम रिज़वी, अतहर हुसैन, असद मुर्तज़ा, अली अब्बास, इमरान अली, साहिल मिर्ज़ा मोहम्मद समद, इमरान, अराधना, मुस्कान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए द एमएसजी फाउंडेशन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
Comments
Post a Comment