गुल फाउंडेशन ने गरीबों की मदद करके मनाया क्रिसमस डे और अटल जयंती
- असहाय और जरुरतमंदों को कड़ाके की सर्दी में उपलब्ध कराएं कंबल,भूखे मजदूरों को खिलाया खाना
- रोड पर सो रहे गरीब मजदूर को मिली जाड़े से राहत, खिले चेहरे, फाउंडेशन को दी दिल से दुआ
लखनऊ। गुल फाउंडेशन ने क्रिसमस डे और अटल जयंती गरीब मजदूरों की मदद करके मनाया। संस्था ने राजधानी में शीत लहर से ठिठुर रहे गरीब,असहाय व जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया।कंबल पाकर रोड पर सो रहे मजदूरों के चेहरे खिल गए।राजधानी के पीजीआई,1090 चौराहे,परिर्वतन चैक,लोहिया अस्पताल के आसपास सो रहे मजदूरों को कंबल वितरण किया गया।जिसमे लगभग 100 से ज़्यादा गरीब मजदूर शामिल थे।गरीबों को मदद पहुंचाने के इस अभियान में समाजसेवी मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला,अब्दुल वहीद,नजम अहसन,जुबैर अहमद विशेष रूप से शामिल थे।इस अवसर पर इन सभी लोगो ने कहा की ठिठुरती सर्दी में गुल फाउंडेशन द्वारा गरीबों को कंबल बांटने का कार्य अत्यंत सराहनीय है। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती गुल राणा सईद सर्दी में लगातार अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल बांट रही हैं।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों लोगों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद ने भूख से जूझ रहे गरीब मजदूरों को पूड़ी सब्जी खिलाकर उनके चेहरे पर खुशी लाने की भी कोशिश की।उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा उनका ध्येय है।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा असहायों को ठंड से राहत पहुंचा सके।कंबल वितरण में गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद के अलावा संगठन की सीमा, ज़ोया आदि लोग मौजूद थी।
Comments
Post a Comment