Skip to main content

लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च



लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च

लखनऊ, 30 अप्रैल, 2022: दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने एक बार फिर अपना लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च करके बाजार में हलचल मचा दी है। 150 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाला यह दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इस अत्याधुनिक स्मार्टफोन के साथ, रियलमी ने अपने विस्तृत एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद - रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2एस और रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी प्रस्तुत किए हैं। 

इस लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी को सदैव अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान करने में खुशी मिली है। हमारा ब्रांड टेक उद्योग में इनोवेशन लेकर आता है, और हम रियलमी जीटी नियो 3 के साथ 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। हमारी जीटी नियो 3 सीरीज़ हमारा स्पीड फ्लैगशिप है, और हमारी विशाल जीटी सीरीज़ का अंग है, जिसके द्वारा हम अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। इस साल हम प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें अभी तक अपने ग्राहकों से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम जल्द ही चार साल पूरे करने वाले हैं और हमें अपने इस लंबे सफर पर गर्व है। हमारा उद्देश्य शुरुआत से ही अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन प्रदान करना है, जो हम आने वाले सालों में भी करते रहेंगे।’’

‘‘हम आज केवल एक स्मार्टफोन ब्रांड ही नहीं, बल्कि एक टेक-लाईफ स्टाईल ब्रांड बन गए हैं। पिछले दो सालों में हमने टेकलाईफ ईकोसिस्टम बनाने के लिए अनेक उत्पाद प्रस्तुत किए, और हम बहुत तेजी से इसका विस्तार कर रहे हैं। रियलमी जीटी नियो 3 के साथ हम अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं- रियलमी की ओर से दूसरी टैबलेट, रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2 और एक नया स्मार्ट टीवी, दो अलग-अलग आकारों में रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी। मुझे विश्वास है कि इन उत्पादों को हमारे यूज़र्स से वही प्रेम और सराहना मिलेंगे, जो हमारे पिछले उत्पादों को मिले हैं। हमारे एआईओटी उत्पादों के लिए हमारे पास एक आकर्षक पाईपलाईन है और इस साल हम नई श्रेणियां प्रस्तुत करेंगे।’’

रियलमी जीटी नियो 3 150 वॉट की अल्ट्राडार्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप है। इसमें अल्ट्राडार्ट एडैप्टिव ड्युअल चिपसेट है, जो 4500 एमएएच की मेगा बैटरी को केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यूज़र्स की सुरक्षा के लिए रियलमी जीटी नियो 3 टीयूवी रीनलैंड सुरक्षित फास्ट-चार्ज सिस्टम सर्टिफिकेशन और सुरक्षा की 38 परतों, स्मार्ट एमसीयू करेंट कंट्रोल मैनेजमेंट, और ड्युअल एफपीसी कनेक्टर के साथ आता है। रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन के पहले बैच में शामिल है और यह भारत के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें डायमेंसिटी 8100 5जी प्रोसेसर लगा है, जिसमें एडवांस्ड टीएसएमसी 5नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नॉलॉजी है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम