ओ0डी0ओ0पी0 के साथ ई-कामर्स कम्पनी मठंल के हुए एम०ओ०यू को सफल बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता -श्री नवनीत सहगल
ओ0डी0ओ0पी0 के साथ ई-कामर्स कम्पनी मठंल के हुए एम०ओ०यू को सफल बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता -श्री नवनीत सहगल
लखनऊ: दिनांक 21 अगस्त, 2020
अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, श्री नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आज विश्व की अग्रणी ई-कामर्स कंपनी मठंल के साथ एक वेबिनार का आयोजन खादी भवन में किया गया। वेबिनार में इस माह की शुरुआत में ओ०डी०ओ०पी० प्रकोष्ठ एवं मठंल के मध्य हुए एम०ओ०यू में वर्णित उद्देश्यों की सफलता हेतु चर्चा की गई।
श्री सहगल ने कहा कि इस एम०ओ०यू के माध्यम से ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों से जुड़े कारीगरों, हस्तशिल्पियों, व्यवसाइयों तथा निर्यातको को मठंल के ऑनलाइन मार्केट प्लेस के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ना है। विदेशी बाजारों में हस्तनिर्मित उत्पादों की बहुत मांग है, विशेषतः अमेरिका, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में। श्री नवनीत सहगल ने कहा की “प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद से जुड़े हुए कारीगरों की आय में वृद्धि करने हेतु एवं इन उत्पादों को देश एवं विदेश में विशेष पहचान दिलाने हेतु संकल्पबद्ध है और इसी उद्देश्य से मठंल के साथ यह एम०ओ०यू करार किया गया है।
इस एम०ओ०यू को सफल करने के लिए श्री सहगल ने चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पहले त्रैमासिक चरण में मुरादाबाद, मेरठ, लखनऊ और भदोही के ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों से जुड़े कम से कम 100 निर्यातको को उक्त हर जनपद से मठंल के मार्केट प्लेस से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
वेबिनार में बोलते हुए, मठंल के कंट्री मैनेजर श्री विद्मय नैनी ने “प्रदेश सरकार एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग को इस एम०ओ०यू के लिए धन्यवाद दिया तथा यह भी बताया की कंपनी इस एम०ओ०यू के माध्यम से ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों से जुड़े कारीगरों, हस्तशिल्पियों, व्यसाइयों तथा निर्यातको को अन्तराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इसी क्रम में निर्यातकों द्वारा क्पहपजंसब्ंजंसवहनपदह का 50 प्रतिशत तक का खर्च मठंल वहन करेगी तथा अन्य मार्केटिंग सम्बन्धी अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
Comments
Post a Comment