सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा 'ग्रीन डे समारोह' का ऑनलाइन आयोजन
लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा छात्रों में हरी-भरी धरती के प्रति उत्साह जगाने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 'ग्रीन डे समारोह' का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्यतः प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने हरे रंग की ड्रेस पहनकर इको-फ्रेण्डली वातावरण का सुखद अहसास करायाइस अवसर पर बच्चों के लिए 'शो एण्ड टेल' एक्टिविटी एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से दैनिक जीवन में पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया, साथ ही साथ महत्वपूर्ण औषधीय वृक्षों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीफ पेन्टिंग, क्राफ्ट पेन्टिंग, वेजीटेबल पेन्टिंग आदि विभिन्न रोचक गतिविधियाँ सम्पन्न हुई, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी बाल सुलभ प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया
सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह बड़ी की प्रसन्नता की बात है कि ग्रीन डे समारोह नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए एक बहुत ही व्यावहारिक व सुखद अनुभव साबित हुआ। यही छात्र आगे चलकर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभायेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में समय-समय पर छात्रों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन नियमित तौर पर किया जाता है, जिससे छात्रों का न सिर्फ ज्ञानवर्धन होता है अपितु वे व्यक्तिगत रूप से व सामाजिक रूप से भी एक जागरूक नागरिक बनते हैं
Comments
Post a Comment