हॉर्न ओके प्लीज फेसबुक लाइव पर इस रविवार बॉलीवुड और टीवी एक्टर शर्हान सिंह
शहर लखनऊ से संचालित हॉर्न ओके प्लीज पर समय के साथ साथ हर बार कुछ नया करता है पिछले समय से जब से लॉकडाउन लगा है तब से फेसबुक लाइव सेशन का सिलसिला की शुरुवात हुई थी जिसमे देश विदेश से कवि , शायर , डांस , सिंगर , और म्यूजिक बैंड ने धमाल मचाया इसके साथ रेडियो से आर जे और बॉलीवुड से कई कलाकारों ने फेसबुक पेज शिरकत की जिसमे नयनी दीक्षित , नीतू पांडेय , सुजीत अस्थाना , सिंगिंग शो की विजेता निष्ठा शर्मा और थानु खान ने शिरकत की , अब इस रविवार को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से आ रहे शर्हान सिंह एक्टर जिन्होंने एक दर्जन से अधिक टीवी शो और कई फिल्मों में काम किया है जिनमे कुछ टीवी शो नाम है उतरन , कुमकुम भाग्य , महाराण प्रताप , सी आई डी , ये तेरी गालियां , झांसी की रानी , वीर शिवाजी , विक्रम बेताल , महावीर हनुमान , कसम , राखी , गुस्ताख़ दिल और हम है ना सहित पद्मावती फ़िल्म में काम कर चुके है वो इस लाइव सेशन में 30 अगस्त को रात 8 बजे रूबरू होंगे जिसमे वो बॉलीवुड से जुड़ी बातों के सिवा लॉक डाउन से जुड़ी बातें और आने वाले प्रोजेक्ट के साथ साथ जनता के सवाल के जवाब देंगे , हॉर्न ओके प्लीज टीम के सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत , अभय दुबे , सौरभ सिंह , दिलीप पाल , शुभम सिंह , विवेक सिंह , श्रेयशी श्रीवास्तव , योगेंद्र सिंह , अपर्णा मिश्रा आदि टीम से जुड़े है टीम ने बताया अगले सप्ताह हॉर्न ओके प्लीज अपनी वेबसाइट लॉन्च कर रही है जिसमे ज़ूम मीटिंग से सेलिब्रेटी , शायर , सिंगर , पत्रकार की एक गोष्ठी होगी जिसमें इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment