म्यूजिक शाला के बैनर तले चले देशभक्ति के गीत
यह संगीतमय कार्यक्रम मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया
भोपाल*. गत 26 जनवरी को 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता, श्री एम. के. आचार्या के मार्गदर्शन में एक संगीतमय कार्यक्रम मातृ भूमि एवं देश के वीर जवानो को सम्पर्पित किया गया । देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को पुनः जाग्रत करने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के संकल्प की अवधारणा लिए इस कार्यक्रम का आगाज़ ध्वजारोहण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। राष्ट्रगान के बाद, मध्यप्रदेश गान "सुख का दाता सब का साथी शुभ का ये संदेश है" सबने मिलकर गाया।
कार्यक्रम की रूपरेखा भोपाल की प्रतिष्ठित संस्था "म्यूजिक शाला फाउंडेशन" के गुणी संगीतज्ञ गुरु जी श्री ब्रजेश रावतजी ने तैयार की। म्यूजिक शाला के बैनर तले देशभक्ति से आच्छादित कार्यक्रम का संचालन टाटा कंसल्टिंग इंजीनियस की सुश्री छाया खले द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माधवी जी के गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख" से हुआ । इसके बाद एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों "कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियों"-दिलीप जी, "ऐ मेरे प्यारे वतन"-अमर खरे जी, दिल दिया है जां भी देंगें-शैलेश अग्रवाल - माधवी जी, संदेसे आते हैं हमें तड़पते हैं- प्रवीण जी, रंग दे बसंती चोला-दिलीप जी-शैलेश जी और "वन्दे मातरम - वन्दे मातरम" माधवी जी की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। देश के सुप्रसिद्ध संगीतकारों केदार भाई-की बोर्ड, नईम भाई-तबला/ढोलक, विक्की भाई-ऑक्टोपैड और साउंड-रिंकू भाई ने संगत की।
देखें देशभक्ति से सराबोर शानदार कार्यक्रम के वीडिओ
मध्यप्रदेश अर्बन डेवेलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन समिति एवं उप परियोजना संचालक श्री विजय कुमार अग्रवाल को तहेदिल से बधाई दी और सभी साथियों से आवाहन किया कि आगे भी इसी लगन और कर्तव्यनिष्ठा से कंपनी के कार्यों में अपना योगदान देते रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से MPUDC के श्री वी. के. तिवारी, श्री एम. के. श्रीवास्तव, श्री विजय कुमार अग्रवाल, TCE के टीम लीडर श्री राजीव कुमार एवं WAPCOS, KfW व GETECH के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से अत्यंत प्रभावित हो श्री आचार्या ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भी इससे भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा और निर्देशित किया। कार्यक्रम के समापन में श्री आचार्या ने श्री ब्रजेश रावत जी को इतने सफल संयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया ।
Comments
Post a Comment