Skip to main content

शिया सुन्नी धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

शिया सुन्नी धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

  • वफ़ा अब्बास द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों कि सूचना मुझे मिलती रहती है,मेरा आशीर्वाद इनके साथ है: राजनाथ सिंह
  • धर्मगुरुओं ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए की दुआ 

लखनऊ।राजधानी की चर्चित सामाजिक संस्थान अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास द्वारा पिछले 1 वर्ष से लगातार भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के हर दिल अज़ीज़ सांसद शेर ए हिंद राजनाथ सिंह जी, रक्षा मंत्री,भारत सरकार एवं संसद लखनऊ की प्रेरणा से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के द्वारा लखनऊ के ग़रीब ज़रूरतमंद हज़ारों लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण के साथ-साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन ग़रीब ज़रूरतमंद बच्चों की स्कूल की फीस एवं ज़रूरतमंद ग़रीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।वफ़ा अब्बास द्वारा बिना भेदभाव के निस्वार्थ समाज सेवा के जज़्बे से प्रेरित होकर शहर के सभी धर्मों के धर्मगुरु सियासत से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर वफ़ा अब्बास से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सुन्नी समुदाय के लोकप्रिय धर्मगुरु काज़ी ए शहर हज़रत मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली साहब एवं शिया धर्मगुरु हुज्जातुल इस्लाम हज़रत मौलाना सय्यद सफी हैदर साहब ने वफ़ा अब्बास के साथ राजनाथ सिंह जी के दिल्ली में स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।माननीय राजनाथ सिंह जी ने बड़ी खुशी के साथ खड़े होकर दोनों धर्मगुरुओं का स्वागत किया दोनों धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह जी को बहुत सारी दुआओं से नवाज़ा मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने माननीय सांसद जी से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा खानदान पिछले 350 वर्षों से लगातार देश  हित एवं समाज सेवा में समर्पित है।वहीं मौलाना सय्यद सफी हैदर साहब ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तनज़ीमुल मकातीब पिछले 55 वर्षों से लगातार 1200 से ज़्यादा मकतबों (स्कूलों) एवं 50000 से ज़्यादा विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है।अब तक लाखों करोड़ों बच्चों को शिक्षित कर चुका है और सभी विद्यार्थी देश और विदेश में बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं और उनमें से सभी देश के विकास में लगे है, सब देश, राष्ट्र और समाज हित मे काम कर रहे हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल है सफी हैदर साहब ने राजनाथ सिंह जी को मुस्लिम धर्म के रहनुमा मौला ए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने अपने ख़िलाफत के दौर में उस वक्त के गवर्नर को बेहतर सरकार चलाने के लिए एक पत्र लिखा था जिसमें सरकार चलाने के सम्बंध में बहुत अहम बातें लिखी हुई थी उस पत्र को उन्होंने राजनाथ सिंह जी को भेंट किया राजनाथ सिंह जी ने कहा कि मैं समय निकालकर 1400 साल पुराने इस पत्र को समय निकालकर ज़रूर पढ़ूंगा।दोनों धर्मगुरुओं ने यह भी कहा कि हमने आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है,मगर वफ़ा अब्बास जिस तरह आप की प्रेरणा से समाज की सेवा कर रहे हैं इनके इस निस्वार्थ जज़्बे को देखकर हम भी आप के विचारों से प्रेरित हुए हैं और हम चाहते हैं कि मुस्लिम समाज के शिया और सुन्नी के साथ साथ सभी मुस्लिम धर्मगुरु सब मिलकर देश एवं राष्ट्रहित में काम करें। 

दोनों धर्म गुरुओं की यह बात सुनकर माननीय राजनाथ सिंह जी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि लखनऊ के मुस्लिम समाज ने मेरा साथ दिया तो मैं समस्त विश्व में गंगा जमुनी इस संस्कृति को एक नज़ीर बनाकर पेश करूंगा और बहुत जल्द ही यह देश विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर है और जल्द ही पूरे विश्व में विश्व गुरु कहलायेगा राजनाथ सिंह ने कहा की वफ़ा अब्बास द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों कि मुझे सूचना मिलती रहती है मेरा आशीर्वाद इनके साथ है यह इसी तरह देश और देशवासियों की निस्वार्थ सेवा करते रहें और सबको एकता की डोर में बांधकर लोगों के दिलों से आपसी भेदभाव का मैल साफ करके एक स्वस्थ,स्वच्छ और अखंड भारत का निर्माण करें। 

अंत में मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली साहब ने अक़ीदतों और मोहब्बतों की चादर लखनऊ के सभी मुस्लिम समाज की ओर से माननीय राजनाथ सिंह जी को पेश की और दोनों धर्मगुरुओं ने भारत देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम