छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है सी.एम.एस. शिक्षक-सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ
लखनऊ, 6 मईः सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गंगवार ने कहा कि सी.एम.एस. के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है और बधाई के पात्र हैं। शिक्षक छात्रों का हौसला व प्रेरणास्रोत होते हैं और भावी पीढ़ी को महान बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधो पर ही है। श्री गंगवार ने आगे कहा कि सी.एम.एस. सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा हैं, जिसके लिए डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी बधाई के पात्र हैं।
इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों की वर्ष भर की उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में डा. गाँधी ने सी.एम.एस. के सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप महान शिक्षकों ने अपने छात्रों को गुणवान व चरित्रवान बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का यही प्रयास है कि प्रत्येक छात्र अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा विद्यालय के गर्व का कारण बने। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भारत सरकार की नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व नागरिक के रूप में छात्रों का विकास करना समय की माँग है। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों के छात्रों व शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तिुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील की।
Comments
Post a Comment