आई सी एस सी परीक्षा में अन्वेषा सिंह ने हासिल किया 98.8 प्रतिशत प्राप्त
- अन्वेषा ने लखनऊ का गौरव बढ़ाया,ऑल इंडिया में मिली 6वी रैंकिंग
लखनऊ। आज आई सी एस सी के घोषित परिणाम में लखनऊ की अन्वेषा सिंह ने कक्षा 10 सी एम एस महानगर शाखा 98.8 प्रतिशत प्राप्त करके लखनऊ का गौरव बढ़ाया।अन्वेषा सिंह ने ऑल इंडिया 6 वी रैंकिंग हासिल की।
अन्वेषा के पिता प्रदीप सिंह बब्बू समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है।अन्वेषा सिंह को मिली बेहतरीन सफलता पर लखनऊ के तमाम गणमान्यों ने उसी मुबारकबाद दी।इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद से अन्वेषा सिंह और उनके पिता प्रदीप सिंह बब्बू सहित पूरे परिवार को बधाई दी और अन्वेषा सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment