मन की बात का आयोजन श्याम नगर कालोनी अमराई गांव शाहिद भगत सिंह वार्ड प्रथम मे हुआ
लखनऊ: आज दिनांक 28/05/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का आयोजन श्याम नगर कॉलोनी अमराई गांव शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद श्रीमती योगिता यादव जी पार्षद प्रतिनिधि श्री अरविंद यादव जी , वार्ड अध्यक्ष श्री सर्वेश लोधी जी, मंडल मंत्री श्री अंशु कनौजिया जी, श्री प्रकाश राजपूत जी, एवं साझा सपना कार्यकारिणी के महामंत्री श्री अविनाश वत्स जी, नंदलाल शर्मा जी सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे और और शहीद भगत सिंह पार्षद श्रीमती योगिता यादवजी का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ श्याम नगर कॉलोनी के समस्त निवासियों ने श्रीमती पार्षद जी का भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं को अवगत कराया: सीवर,रोड, बर्शात मे पानी जमा होना,मच्छरों के प्रकोप बड़ जाना।बिजली बिभाग द्वारा 35 रुपए स्क्वायर फीट वसूलना।बच्चो के खेलने के लिए पार्क न होना। पिछले वर्ष विधायक योगेश शुक्ला आए थे श्याम नगर के लिए कुछ भी नही किया । उन्होंने पूरी रोड बनाने को कहा था खोखली अश्वशन देकर श्याम नगर वासियों को मूर्ख बनाया। योगिजी और मोदी जी को ध्यान मे रखकर श्याम नगर वासियों ने भाजपा का पार्षद बनाया। आयो दिन रोड पर स्टंट की घटना बड रही है। तेज गाड़ी चलाना बहुत तेज हार्न बजाना। श्रीमती पार्षद जी ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि 2 महीने के अंदर समस्याओं का समाधान किया जाएगा वैसे काम करने के लिए फंड तो कम है व्यवस्था किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment