स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन के साथ अर्बन मोबिलिटी का एक नया युग शुरू
लखनऊ 2 मई 2023: एमजी मोटर इंडिया, 99 साल पुरानी विरासत वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, ने आज अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन, एमजी कॉमेट का अनावरण किया, जिसने भारत में अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक नए युग की शुरुआत कर दी। यह बहुउपयोगी जीएसईवी-प्लेटफॉर्म-बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिनिमलिस्ट डिज़ाईन के साथ है, फिर भी इसमें विशाल स्पेस है, और इसकी अंतर्निहित एजिलिटी (फुर्ती) के कारण शहर में बहुत सुगम और बिना थकान के आवागमन संभव बनता है। कॉमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है और इसमें फ्यूचरिस्टिक एवं यूज़र-फ्रेंडली स्मार्ट टेक्नॉलॉजी हैं। स्मार्ट ईवी - एमजी कॉमेट 7,98,000 रु. (एक्स-शोरूम) के विशेष इंट्रोडक्टरी मूल्य में उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर राजीव छाबा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें भारत में एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च करने की खुशी है। यह अर्बन मोबिलिटी के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण क्षण है। कॉमेट ईवी कार से बढ़कर है, यह शहरों में आवागमन के तरीके में परिवर्तन लाने की हमारी इच्छाशक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कॉमेट ईवी प्योर इलेक्ट्रिक जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसने पूरी दुनिया में 1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बिकने का आँकड़ा सबसे तेजी से छुआ है। इस कार में स्टाईल, टेक्नॉलॉजी और सस्टेनेबिलिटी का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे अतुलनीय सुरक्षा विशेषताओं के साथ बहुमुखी और विशाल राईड का अनुभव मिलता है। एमजी में हम जानते हैं कि भविष्य में इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड मोबिलिटी का युग होगा। कॉमेट ईवी के साथ हम अपने ग्राहकों को स्टाईल या सुविधा से समझौता किए बिना स्मार्ट विकल्प चुनने में समर्थ बना रहे हैं।’’
एमजी कॉमेट ईवी में सीटों की दूसरी पंक्ति पर 50:50 सेटिंग्स के हिसाब से 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक आरामदायक और विशाल केबिन है। इस आधुनिक अर्बन ईवी में आराम और इंटरैक्टिव पहलुओं को सपोर्ट करने के लिए अनेक फंक्शंस से लैस आधुनिक शैली के केबिन स्पेस को स्मार्ट टेक्नोलॉजी कॉन्फ़िगरेशन के साथ जोड़ा गया है। कॉमेट ईवी मल्टी-फंक्शन और विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए स्टीयरिंग इंटेलिजेंट टेक और फ्यूचरिस्टिक पॉड-जैसे कंट्रोल्स के साथ आता है जो ईवी को एक आधुनिक गैजेट जैसा अनुभव देता है। रोटरी गियर सलेक्टर क्रोम के छल्ले और अद्वितीय पैटर्न के साथ सजाए गए भविष्य के रोटरी नॉब के साथ एक ट्रांसमिशन ऑपरेशन है। इसके अलावा यह सेंटर कंसोल इलेक्ट्रिक विंडो ऑपरेशन बटन और 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट जैसी उपयोगी सुविधाओं से भी लैस है।
हलोल, गुजरात में एमजी मोटर इंडिया की अत्याधुनिक निर्माण सुविधा प्रतिवर्ष 1,25,000 वाहनों का उत्पादन कर सकती है। यहां लगभग 2500 लोग काम करते हैं। केस (कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड एवं इलेक्ट्रिक) के विज़न के साथ इस अत्याधुनिक कार निर्माता ने आज ऑटोमोबाईल सेगमेट में एक्रॉस-द-बोर्ड अनुभवों का विस्तार किया है। इसने भारत में अनेक पहल की हैं, जिसमें भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी - एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - एमजी जैडएस ईवी एवं भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी - एमजी ग्लॉस्टर और पर्सनल एआई असिस्टैंट एवं ऑटोनोमस (लेवल2) टेक्नॉलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी - एमजी एस्टर शामिल हैं।
Comments
Post a Comment