Skip to main content

स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन के साथ अर्बन मोबिलिटी का एक नया युग शुरू

स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन के साथ अर्बन मोबिलिटी का एक नया युग शुरू

लखनऊ 2 मई 2023: एमजी मोटर इंडिया, 99 साल पुरानी विरासत वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, ने आज अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन, एमजी कॉमेट का अनावरण किया, जिसने भारत में अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक नए युग की शुरुआत कर दी। यह बहुउपयोगी जीएसईवी-प्लेटफॉर्म-बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिनिमलिस्ट डिज़ाईन के साथ है, फिर भी इसमें विशाल स्पेस है, और इसकी अंतर्निहित एजिलिटी (फुर्ती) के कारण शहर में बहुत सुगम और बिना थकान के आवागमन संभव बनता है। कॉमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है और इसमें फ्यूचरिस्टिक एवं यूज़र-फ्रेंडली स्मार्ट टेक्नॉलॉजी हैं। स्मार्ट ईवी - एमजी कॉमेट 7,98,000 रु. (एक्स-शोरूम) के विशेष इंट्रोडक्टरी मूल्य में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर राजीव छाबा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें भारत में एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च करने की खुशी है। यह अर्बन मोबिलिटी के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण क्षण है। कॉमेट ईवी कार से बढ़कर है, यह शहरों में आवागमन के तरीके में परिवर्तन लाने की हमारी इच्छाशक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कॉमेट ईवी प्योर इलेक्ट्रिक जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसने पूरी दुनिया में 1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बिकने का आँकड़ा सबसे तेजी से छुआ है। इस कार में स्टाईल, टेक्नॉलॉजी और सस्टेनेबिलिटी का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे अतुलनीय सुरक्षा विशेषताओं के साथ बहुमुखी और विशाल राईड का अनुभव मिलता है। एमजी में हम जानते हैं कि भविष्य में इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड मोबिलिटी का युग होगा। कॉमेट ईवी के साथ हम अपने ग्राहकों को स्टाईल या सुविधा से समझौता किए बिना स्मार्ट विकल्प चुनने में समर्थ बना रहे हैं।’’

एमजी कॉमेट ईवी में सीटों की दूसरी पंक्ति पर 50:50 सेटिंग्स के हिसाब से 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक आरामदायक और विशाल केबिन है। इस आधुनिक अर्बन ईवी में आराम और इंटरैक्टिव पहलुओं को सपोर्ट करने के लिए अनेक फंक्शंस से लैस आधुनिक शैली के केबिन स्पेस को स्मार्ट टेक्नोलॉजी कॉन्फ़िगरेशन के साथ जोड़ा गया है। कॉमेट ईवी मल्टी-फंक्शन और विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए स्टीयरिंग इंटेलिजेंट टेक और फ्यूचरिस्टिक पॉड-जैसे कंट्रोल्स के साथ आता है जो ईवी को एक आधुनिक गैजेट जैसा अनुभव देता है। रोटरी गियर सलेक्टर क्रोम के छल्ले और अद्वितीय पैटर्न के साथ सजाए गए भविष्य के रोटरी नॉब के साथ एक ट्रांसमिशन ऑपरेशन है। इसके अलावा यह सेंटर कंसोल इलेक्ट्रिक विंडो ऑपरेशन बटन और 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट जैसी उपयोगी सुविधाओं से भी लैस है।

हलोल, गुजरात में एमजी मोटर इंडिया की अत्याधुनिक निर्माण सुविधा प्रतिवर्ष 1,25,000 वाहनों का उत्पादन कर सकती है। यहां लगभग 2500 लोग काम करते हैं। केस (कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड एवं इलेक्ट्रिक) के विज़न के साथ इस अत्याधुनिक कार निर्माता ने आज ऑटोमोबाईल सेगमेट में एक्रॉस-द-बोर्ड अनुभवों का विस्तार किया है। इसने भारत में अनेक पहल की हैं, जिसमें भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी - एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - एमजी जैडएस ईवी एवं भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी - एमजी ग्लॉस्टर और पर्सनल एआई असिस्टैंट एवं ऑटोनोमस (लेवल2) टेक्नॉलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी - एमजी एस्टर शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम