30 जनवरी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर शराबबंदी की मांग को लेकर होगा विशाल रैली ...मुर्तुजा अली
30 जनवरी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर शराबबंदी की मांग को लेकर होगा विशाल रैली ...मुर्तुजा अली
आज दिनांक 22 मई 2023 को राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के कई जिले से आए हुए जिला अध्यक्षों मंडल प्रमुखों की बैठक गांधी भवन कैसरबाग लखनऊ मैं आर्य समाज के प्रमुख देवेंद्र पाल वर्मा जी की अध्यक्षता में में संपन्न हुई !
मीटिंग मे शराब बंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय के संरक्षक स्वामी संतोष आनंद जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. ! सुल्तान सिंह ने बताया कि हम सभी जिलों का दौरा करके लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगे! प्रदेश संयोजक मुर्तजा अली ने बताया कि 30 जनवरी की रैली को कामयाब करने के लिए उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, पश्चिम बंगाल ,हरियाणा, दिल्ली, आसाम ,पंजाब ,तमिलनाडु , अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन करके 30 जनवरी की तैयारी की जाएगी नेशनल यूथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जी ने दिल्ली में रैली के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया !आगरा, इटावा ,फर्रुखाबाद ,दिल्ली, आदि जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए अपने-अपने जिलों में तैयारी शुरू करने का आह्वान किया ! आखिर में शराबबंदी संघर्ष समिति के संरक्षक डॉ बी लाल जी ने सबका धन्यवाद किया !
आज के कार्यक्रम का संचालन निहाल सिंह चौहान (ग्वालियर) ने किया !
मीटिंग में मुख्य रूप से रज्जन सिंह (इटावा) अनिल मिश्रा (फिरोजाबाद )गिरजा सिंह धाकड़ (आगरा) बृजेश सिंह चौहान (इटावा) सेठ पाल सिंह (शाहजहांपुर) महंत भाई तिवारी (दिल्ली शाकिर अली उस्मानी (कानपुर ) इमरान खान, पीसी कुरील ,शेख इमरान, एडवोकेट जैनुलाब्दीन (सहारनपुर )मोहम्मद अली अल्वी ,राजेश्वर मिश्रा ,मूसा हसन ,अमन मिश्रा, इरफान, अब्दुल मोहित ,मोहम्मद अफाक, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद आदिल, सीमा शर्मा उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment