उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, उ०प्र० लखनऊ का चुनाव सम्पन्न
- मो० सगीर प्रान्तीय अध्यक्ष, निर्विरोध एवं उत्कर्ष दुबे प्रान्तीय महामंत्री बहुमत से चुने गये ।
आज दिनांक 18.05.2023 को उ0प्र0कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, उ०प्र० लखनऊ का चुनाव बैंक मुख्यालय स्थित यूनियन कार्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी श्री मो0 आसिफ जमाल, महासचिव, उ०प्र० सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा सर्वसम्मति से श्री मो० सगीर को प्रान्तीय अध्यक्ष एवं श्री उत्कर्ष दुबे को प्रान्तीय महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया तथा आमसभा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी गठन हेतु अध्यक्ष / महामंत्री को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर श्री मो० अबरार, प्रान्तीय अध्यक्ष, सहकारी संग्रह अमीन संघ, कु० पूनम सिन्हा, मंत्री महासंघ, श्री विनोद कनौजिया, प्रान्तीय महामंत्री एवं रामबिरज रावत, संस्थापक, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र०, सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारी संयुक्त परिषद से राजकुमार यादव अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव संगठन मंत्री एवं विजय कुमार सहित उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक लि०, मुख्यालय, लखनऊ एवं प्रदेश के कई जनपदों के कर्मचारी सम्मिलित रहे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मो० सगीर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि बैंक कर्मियों के लम्बित वेतन एरियर एवं वर्ष 2016 में तैनात वर्ग 4 (चार) के 'कर्मियों को नियमित किये जाने एवं साइबर अपराध के प्रकरण में विगत 08 माह से अकारण निलम्बित बैंक कर्मियों की बहाली के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक, श्री वरूण कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया गया तथा मांगे पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा की गयी। उ०प्र०सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा सहकारी संग्रह अमीन संघ द्वारा उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक कर्मियों की उपरोक्त मांगों को समर्थन दिया गया।
Comments
Post a Comment