ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट का वितरण किया
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट का वितरण किया
लखनऊ, हमेशा की तरह आज भी ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के साथियों ने चौक इलाके में तैनात पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट और पयामे इंसानियत के लिटरेचर वितरण किऐ, साथियों ने अधिकारी एवं पुलिस के जवानों से बातचीत करते हुए कहां की आप लोग यह तमाम मेहनत हमारे लिए कर रहे हैं,आप तमाम कुर्बानियां हमारे लिए दे रहे हैं होली दिवाली ईद बकरीद हमारे लिए छोड़ते हैं ताके हम ईद बकरीद होली दिवाली सही से मना ले किया आपके परिवार आपकी बीवी बच्चे भी यह चाहते हैं आप उनके साथ होली दिवाली ईद बकरीद मनाएं आप देश की खिदमत कर रहे हैं,हमारा हक है हम आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर इस देश की हिफाजत करे।
अधिकारियों ने आप लोगों की विचार बहुत ही अच्छी है पूरे देश को इस की जरूरत है कहा देश को इस चीज की बहुत सख्त जरूरत है साथियों अब हम आप सभी से निवेदन करते हैं आप जहां भी है भलाई को अच्छाई को फैलाएं बुराई खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी।
इस मौके पर मोहम्मद मुईन मिर्जा इसरार हुसैन मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी मुफ्ती शरीफ नदवी मौलाना मोहम्मद अरशद नदवी मोहम्मद मुनाफ और उनकी टीम अंसार उल हक और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment