जनपद गौतमबुद्धनगर के पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी राजकीय नलकूपों के विद्युत देयों के भुगतान हेतु लगभग 07 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
जनपद गौतमबुद्धनगर के पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी राजकीय नलकूपों के विद्युत देयों के भुगतान हेतु लगभग 07 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊः 29 जुलाई, 2020
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा पावर कम्पनी लि0 द्वारा सिंचाई विभाग के संचालित पम्प/लिफ्ट नहरों तथा सरकारी 10 राजकीय नलकूपों पर उपभोग किये जाने वाली के माह मार्च, अप्रैल, मई एवं जून 2020 के विद्युत देयों के भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि में से 06 लाख 92 हजार 535 रूपयेे की धनराशि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को भुगतान किये जाने हेतु स्वीकृत की गयी है।
इस सम्बन्ध में 20 जुलाई 2020 को सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जलसंसाधन को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिेये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि विभाग वास्तविक देयों के भुगतान का सत्यापन ऊर्जा विभाग द्वारा कराया जायेगा तथा बिलों का माहवार संकलित विवरण अगली किश्त की स्वीकृति का प्रस्ताव प्रेषित करते समय उपलब्ध कराना होगा।
Comments
Post a Comment