Skip to main content

मनीष कुमार गुप्ता ने अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मनीष कुमार गुप्ता ने अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।


लखनऊ दिनांक: 30 जुलाई, 2020


 उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार गुप्ता ने आज यहां जवाहर भवन स्थित सभागार में प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों/उद्यमियों एवं जनहित में लिये गये निर्णयों को प्रदेश में लागू किये जाने एवं विभिन्न उपलब्धियों तथा 30 जुलाई, 2020 को आयोजित होने वाले बोर्ड की बैठक में रखे जा रहे प्रस्तावों के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के साथ देश में फैले कोरोना महामारी संकट के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सुनियोजित प्रयासों से काफी हद तक सुरक्षा और सावधानी से काबू पाये जाने के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति एवं देश में कोरोना संकट एवं लाॅकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक गतिविधियों को पटरी पर लाने हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।


बोर्ड उपाध्यक्ष ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि कल आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में, जी0एस0टी0 काउंसिल की बैठक में व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किये जाने, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में सक्रिय भागीदारी एवं जागरूकता अभियान के लिए बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नरी एवं जिला स्तर पर विभिन्न सम्बंधित विभागों के माध्यम से व्यापारी पंचायतों एवं गोष्ठियों का आयोजन कर व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी एवं जागरूकता एवं स्थानीय समस्याओं का समाधान कराये जाने की कार्ययोजना पर विचार करने के सम्बंध में प्रस्ताव रखा जायेगा।


श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की बैठक में कोरोना महासंकट एवं लाॅकडाउन से प्रभावित होकर बदहाल स्थिति से गुजर रहे प्रदेश के छोटे दुकानदार, मध्यम, लघु, मझौले व्यापारी, कारोबारियों की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा राहत प्रदान किए जाने, उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित ‘‘व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना’’ (जो कि पंजीकृत व्यापारी के लिए मान्य है) में कोरोना संक्रमण (महामारी) से मृतक रजिस्टर्ड व्यापारी को भी दुर्घटना की श्रेणी में मानते हुए ‘‘व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना’’ का पूर्ण लाभ उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी आवश्यक संशोधन/निर्देश प्रदान किये जाने, कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन संकट से उत्पन्न बदहाल आर्थिक संकट के मद्देनजर स्थानीय निकायों, प्राधिकरणों आदि द्वारा वसूले जाने वाले हाउस टैक्स (गृहकर), वाटर टैक्स (जलकर), सम्पत्ति कर आदि में तीन माह के कर के समान राशि की छूट प्रदान किये जाने, विभिन्न राष्ट्रीयकृत/अर्द्धशासकीय बैंकों द्वारा ऋण अदायगी 03 माह के स्थगन के साथ ब्याज माफी पर न्यायोचित/व्यवहारिक निर्णय के संदर्भ में प्रस्ताव रखा जायेगा।


बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव से व्यापारी की जिन्दगी थम सी गयी है। अतः केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ग को एम0एस0एम0ई0 का विशिष्ट सहयोगी मानते हुए वार्षिक टर्नओवर का 10 प्रतिशत ऋण के रूप में 7.50 प्रतिशत दर पर 2 वर्ष के लिए दिये जाने, वसूली के लिए मासिक किस्त बनाये जाने, अप्रैल, मई व जून माह उपरोक्त मध्यम वर्गीय कारोबारी पर ऋण के ब्याज से पूर्ण मुक्ति अथवा कम से कम 50 प्रतिशत ब्याज में कमी करने के सम्बंध में प्रस्ताव रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार से यह अनुरोध/प्रस्ताव करेगा कि रू0 40 लाख से रू0 5 करोड़ टर्न ओवर वाले मध्यमवर्गीय कारोबारी को उसकी टर्नओवर के अनुरूप 10 प्रतिशत राशि कम ब्याज पर 2 वर्ष के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाये व लाॅकडाउन काल के तीन माह के समय के ऋण में ब्याज से राहत प्रदान की जाय।


व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम में वर्तमान में परिस्थितियों के अनुरूप आवश्यक/व्यवहारिक संशोधनों पर विचार करने के सम्बंध में भी प्रस्ताव रखा जायेगा। व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना के पूर्व निर्णय को पुनः स्थापित किए जाने पर विचार करने, बाट-माप अधिनियम को वर्तमान परिस्थितियों में व्यवहारिक बनाये जाने हेतु प्रेषित सुझावों पर विचार करने के सम्बंध में भी प्रस्ताव रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के निर्बाध व्यापार एवं विक्रय के संदर्भ में लिए गये निर्णय तथा उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा मंडी शुल्क आदि में किए गए संशोधनों के पश्चात् उत्पन्न स्थिति पर विचार करने, प्रदेश के मण्डी परिसरों में वर्तमान में आरोपित/प्रचलित 1.5 प्रतिशत मण्डी शुल्क एवं 0.5 प्रतिशत अधिभार/सेस अर्थात 2 प्रतिशत के स्थान पर मण्डी शुल्क को पूर्णतया समाप्त करके 01 प्रतिशत यूजर चार्ज अथवा विकास शुल्क निर्धारित किये जाने, मण्डी परिसर के अन्दर होने वाले सभी क्रय-विक्रय पर रू0 10 प्रति कुन्तल का यूजर चार्ज अथवा विकास शुल्क निर्धारित किये जाने तथा बोर्ड के सभी पदाधिकारी सदस्यों को प्रोटोकाल आवश्यक सुविधा, मानदेय, भत्ता आदि पर गत बैठक में गठित समिति के आये सुझावों पर विचार एवं निर्णय लेने के सम्बंध में प्रस्ताव रखा जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम