यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में जी न्यूज चैनल के कैमरामैन एवं UPWJU के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय मनोज मिश्रा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में जी न्यूज चैनल के कैमरामैन एवं UPWJU के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय मनोज मिश्रा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लखनऊ : कई दशकों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय भागीदारी निभा रहे वरिष्ठ साथी मनोज मिश्रा जी के निधन पर लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । श्रद्धांजलि सभा में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री पी के तिवारी, स्वर्गीय मनोज मिश्रा के साथी गण, पवन सेंगर जी, जय उपाध्याय जी, अमर शाह, लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष शिव शरन सिंह जी, महामंत्री के विश्वदेव राव जी, नितिन श्रीवास्तव, इफ्तिदा भटटी जी, मोहम्मद इशहाक, दिनेश त्रिपाठी, रमेश वर्मा, मोहम्मद सलीम, विशाल वर्मा, आशीष वर्मा, रिषभ तिवारी, अमित त्रिवेदी, अखण्ड शाही , अर्चना गुप्ता, पंकज सक्सेना, पंकज जोशी, अभिनव कुमार समेत स्वर्गीय मनोज मिश्रा के तमाम साथियों ने अपने प्रिय साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान IFWJ ( इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव जी, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी जी, यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह जी एवं लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और Zee UP के पूर्व ब्यूरो चीफ श्री राजीव श्रीवास्तव ने अपने शोक संदेश भेजकर स्वर्गीय मनोज मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा स्वर्गीय मनोज मिश्रा के शोकाकुल परिजनों को सरकारी व अन्य तरह की आर्थिक सहायता कराने संबंधी भी प्रयासों के बारे में अपने साथियों को अवगत कराया ।
यूनियन के सभी साथियों ने Zee UP के पूर्व ब्यूरो चीफ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी द्वारा स्वर्गीय मनोज मिश्रा जी के दोनों बच्चों की आजीवन पढ़ाई का खर्च उठाने के क़दम की सराहना की एवं उसमें हर संभव मदद और सहयोग करने का प्रण किया ।
Comments
Post a Comment