सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली
लखनऊ- मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सीएम योगी को लिखा पत्र, सीएम को पत्र लिखकर इबादतगाहो को खोलने की करी मांग, कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जो भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई उसको फॉलो किया गया आगे भी किया जाएगा-फिरंगी महली I
सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली, इबादतगाहों में जो भी आये मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा-फिरंगी महली, लंबे अरसे से बंद इबादतगाहों की वजह से लोग इबादतगाह में नही कर पा रहे इबादत--फिरंगी महली I
जिस प्रकार से सरकार ने ट्रांसपोर्ट, मार्केट अन्य चीजों को नियमानुसार खोलने की इजाज़त दी है उसी प्रकार इबादतगाहों को खोलने की परमिशन दी जाए--फिरंगी महली
Comments
Post a Comment