योगी सरकार ने मदरसे के बच्चों को उनके घर पहुंचवाया
लखनऊ।लॉकडाउन के चलते कल शुक्रवार को अकबर नगर फैज़ाबाद रोड लखनऊ स्थित मदरसा खादिमुल उलूम में पढ़ने वाले अन्य राज्यों एवं जिलों के छात्रों को सरकार ने उनके घरों को भेजने की बेहतरीन व्यवस्था योगी सरकार ने की।
मदरसा खादिमुल उलूम अकबर नगर फैज़ाबाद रोड लखनऊ में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना स्वस्थ जाँच पड़ताल कर श्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दूसरे राज्यों और जिलों में फंसे श्रमिकों , छात्रों को उनके घरों पर भेजने के क्रम में उनके घरों को भेजने की उचित व्यवस्था की गई ।
बिहार, पचिम बंगाल , झारखंड के सभी छात्रों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने में पूरा प्रसाशन बहुत सूंदर व व्यवस्थित तरीके से तटस्थ रहा और अपने कर्तव्यों का पालन किया। विशेष बात यह देखने को मिली की सभी अधिकारी कर्मचारी स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आये और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी करते रहे ।
जिलाधिकारी लखनऊ और उद्योग व्यापार मंडल चिनहट के प्रमुख सचिव अनिल अरोड़ा जी एवं मोहम्मद हलीम व सुनील कुमार यादव पूर्व प्रधान सेमरा चिनहट के अथक प्रयासों से बच्चों को खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की गई , बच्चों को बसों में बैठने से पहले सभी को सैनिटाइज किया गया तथा मदरसे के सभी बच्चों और मदरसा प्रबंधन की तरफ से राजनाथसिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ प्रशासन ,नगर निगम लखनऊ एवं महानगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
नगर आयुक्त और महानगर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा तथा डिप्टी एसपी शालिनी एसीपी लखनऊ सोनम कुमार ,राजेश कुमार श्रीवास्तव अकबर नगर चौकी प्रभारी राम नेवल यादव महानगर एस एच ओ मौके पर मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था सख्ती से देख कर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करवा रहे थे I
Comments
Post a Comment