प्रतिदिन 15000 प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पानी की व्यवस्था कर रही इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी
लखनऊ। देश भर से पैदल चले आ रहे हैं हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी खाना पानी इंतजाम कर रही है संस्था के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान जी का कहना है कि जब से प्रवासियों मजदूरों का आना शुरू हुआ है जोकि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद आदि जगहों से प्रतिदिन दैनिक मजदूर पैदल ट्रकों पर निजी वाहन आदि से आ रहे हैं इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी प्रवासी मजदूरों के लिए लगभग प्रतिदिन 15000 आदमियों के खाने का, पानी का, जूते चप्पल आदि अन्य जरूरत के सामानों को मुहैया करा रही है हमारी टीम सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक फैजाबाद हाईवे, चिनहट पर सभी सदस्य खड़े होकर एक-एक प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें खाना खिला रही है पानी पिला रही है जो पैदल है और जो नंगे पैर हैं जिनके पास चप्पल नहीं है उनको चप्पल-जूता आदि दे रही है और भी अन्य जो जरूरतें हैं उनको भी पूरा किया जा रहा है।
हमारी कोशिश यह है कि कितना लंबा सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार से भूखा व परेशान रहने न दिया जाए और हर स्तर से कोशिश करके उनकी मदद व सहयोग और पेट भर कर खाना पानी दिया जाए और हम लोग प्रतिदिन लगभग 15000 आदमियों को इसी तरह रमजान के मुबारक महीने में रोजा रखकर सभी सदस्य इतनी तेज धूप में खड़े रहते हैं क्योंकि हम अपने घरों में और शाम को अपने परिवार के बीच रहते हैं लेकिन हमारे प्रवासी मजदूर भाई जो हैं वह घर से इतनी दूर कई दिनों का सफर करते हुए इतनी गर्मी का सामना करते हुए भूख प्यास झेलते हुए चले आ रहे हैं तो हमारी प्राथमिकता यह है कि हम उनकी रूप और आदि जरूरतों का खास खयाल रखें और हमारी संस्था की यह सेवा जब तक लाभ डाउन है गरीब मजदूरों प्रवासी मजदूरों और असहाय लोगों के साथ जारी रहेगी I
Comments
Post a Comment