Skip to main content

एचसीएल फाउंडेशन ने उत्‍तर प्रदेश में ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को सशक्‍त करने के लिये फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की

 

एचसीएल फाउंडेशन ने उत्‍तर प्रदेश में ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को सशक्‍त करने के लिये फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की

  • ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों द्वारा हाथ से बनाये गये उत्‍पादों की श्रृंखला ‘समुदाय क्राफ्ट्स’ का ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर अनावरण 

लखनऊ, 28 मई 2022: एचसीएल फाउंडेशन ने अपने प्रमुख कार्यक्रम एचसीएल समुदाय के अंतर्गत फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूदा हस्‍तशिल्‍पों को नया जीवन देकर और ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्‍यम से कुशलता देकर आजीविका के अवसर प्रदान किये जाएंगे। इस पहल के हिस्‍से के तौर पर एचसीएल समुदाय ने समुदाय क्राफ्ट्स का अनावरण किया, जिसमें 500 ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों द्वारा हाथ से तैयार किये गये उत्‍पादों की एक श्रृंखला है। आयोजन के दौरान ‘अलंकार’ नामक होम डेकर प्रोडक्‍ट्स (गृह सज्जा की सामग्रियाँ) की एक खास रेंज को भी लॉन्‍च किया गया। यह सभी उत्‍पाद फ्लिपकार्ट की वेबसाइट https://bit.ly/3lBtUea पर उपलब्‍ध होंगे।

आयोजन में उत्‍तर प्रदेश सरकार के उप मुख्‍यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद थे। उनके साथ उत्‍तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्‍मी गौतम, उत्‍तर प्रदेश सरकार के कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, आईएएस श्री मनोज कुमार सिंह, एचसीएल समुदाय और क्‍लीन नोएडा, एचसीएल फाउंडेशन के परियोजना निदेशक आलोक वर्मा और फ्लिपकार्ट ग्रुप में सरकारी मामलों के निदेशक श्री तुषार मुखर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश सरकार के उप मुख्‍यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्‍तर प्रदेश सरकार हरदोई जिले की 11 विकास खंडो में ग्रामीण विकास के छह क्षेत्रों - शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, जल एवं स्‍वच्‍छता, बुनियादी ढाँचा तथा आजीविका में एचसीएल फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है। आजीविका में मध्यवर्तन के माध्‍यम से 22000 से ज्‍यादा ग्रामीण महिलाएँ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में समर्थ हुई हैं। फ्लिपकार्ट के साथ एचसीएल फाउंडेशन की साझेदारी से ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को अपने हस्‍तशिल्‍पों के माध्‍यम से व्‍यापक ग्राहक आधार तक पहुँचने में और भी मदद मिलेगी। इस पहल के लिये मैं उन्‍हें बधाई देता हूँ। राज्य सरकार ने हमेशा हस्तशिल्प का समर्थन किया है और हम राज्य के अन्य हिस्सों में ऐसे क्लस्टर विकास मॉडल की प्रतिकृति का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

एचसीएल फाउंडेशन के परियोजना निदेशक, आलोक वर्मा ने कहा कि, “हस्‍तशिल्‍प का क्षेत्र पांरपरिक हस्‍तशिल्‍प उत्‍पादों को बनाने में कुशल ग्रामीण महिलाओं को आय का एक वैकल्पिक स्रोत निर्मित करने का मौका देता है। एचसीएल समुदाय आजीविका मध्यवर्तन के हिस्‍से के तौर पर 2015 से आजीविका के अवसरों की एक श्रृंखला के साथ 22,000 महिलाओं को सहयोग दे चुका है। हमारे प्रयासों के माध्‍यम से करीब 2,000 महिला शिल्‍पकारों को अतिरिक्‍त आय का लाभ हुआ है और हमें लगा कि अगर हम उन्‍हें सीधे उपभोक्‍ताओं से जुडें तो इसकी संभावना काफी बड़ी हो सकती है। फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ हमारी साझेदारी इसी दिशा में एक कदम है, जिससे इन शिल्‍पकारों की स्थिति सचमुच बदल सक‍ती है। इस साझेदारी से कुशल शिल्‍पकारों की वैश्विक मंच पर निपुणता दिखाने में मदद मिलेगी, जिसके फलस्‍वरूप उनकी पहचान और पारिश्रमिक बढ़ेगा। हमें आशा है कि इस साझेदारी से इन शिल्‍पकारों को प्रतिमाह सीधे 8,000 रूपये से लेकर 10,000 रूपये तक की बिक्री करने में सहायता मिलेगी।‘’

फ्लिपकार्ट ग्रुप में कॉर्पोरेट मामलों के मुख्‍य अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि, “फ्लिपकार्ट की समर्थ पहल कम सेवा-प्राप्‍त समुदायों, शिल्‍पकारों, बुनकरों और कारीगरों को ई-कॉमर्स की शक्ति का प्रयोग करते हुए सहयोग और राष्‍ट्रीय बाजार तक पहुँच देने के लिये 2019 में लॉन्‍च हुई थी। इस पहल के माध्‍यम से हमने देश में इस कार्यक्रम से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका में सहयोग दिया है। एचसीएल समुदाय के साथ इस साझेदारी के तहत हम इन प्रतिभाशाली महिला शिल्‍पकारों तक डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था के मौके पहुँचाने, इनकी आर्थिक आजादी में सहयोग देने और इनकी स्‍थानीय शिल्‍पकलाओं को दुनिया की नजरों में लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।“

समुदाय क्राफ्ट्स की सहायता से ग्रामीण शिल्‍पकार घर की सजावट, जीवनशैली और परिधान जैसी श्रेणियों में उत्‍पाद बनाकर बेच सकते हैं। यह शिल्‍पकलाओं की एक श्रृंखला की पेशकश करता है, जैसे कि टाटा एम्‍ब्रॉइडरी, प्राकृतिक फाइबर-आधारित शिल्‍पकलाएँ (मूँज, काँस और व्‍हीट ग्रास), हाथ की एम्‍ब्रॉइडरी (चिकनकारी), ब्‍लॉक-प्रिंटिंग और टाई ऐंड डाई। इन उत्‍पादों का मूल्‍य 200 रूपये से शुरू होकर 3,500  रूपये तक जाता है। ये ग्रामीण महिला शिल्‍पकार 2017 से एक समूह के तौर पर मिलकर काम कर रही हैं और पिछले पाँच वर्षों में 3.5 करोड़ रूपये का राजस्‍व अर्जित कर चुकी हैं और निजी रूप से इन्‍होंने औसतन 2,500 रूपये से लेकर 3,000 रूपये प्रतिमाह का उपार्जन किया है। यह अतिरिक्‍त आय जिले की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा के बोध से सशक्‍त कर रही है और परिवार में कमाने वाला सदस्‍य बनने में इनकी मदद कर रही है। यह आजीविका बढ़ाने की एक व्‍यापक पहल है, जिसमें महिलाओं को कौशल विकास के माध्‍यम से न केवल हस्‍तशिल्‍प में, बल्कि आर्थिक साक्षरता, डिजाइन और विपणन के लिये संपर्क से भी सशक्‍त किया जाता है। इन्‍हें एचसीएल समुदाय के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य की पहलों के फायदे भी मिलते हैं, जिससे समग्र बदलाव आता है।

ग्रामीण महिलाएँ अपनी शिल्‍प-निर्माण कुशलताओं को पैना करें, यह सुनिश्चित करने के लिये एचसीएल फाउंडेशन ने बीते वर्षों में क्राफ्टीजन्‍स, कदम और रंग सूत्र के साथ साझेदारी की है, ताकि शिल्‍पकारों को कई शिल्‍पों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। शिल्‍पकारों को विभिन्‍न प्रदर्शनियों, जैसे कि दस्‍तकार, दिल्‍ली हाट, जयपुर लाइफस्‍टाइल्‍स फेस्टिवल्‍स और हेरिटेज आदि में अपना काम दिखाने के लिये भी सहयोग दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम