आईआईएसई कॉलेज लेगा इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट में भाग
- शिया कॉलेज से होगा इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट का शुभारंभ
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी 15 फरवरी से 20 फरवरी तक अंतर्महाविद्यालयीय युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय की सांस्कृतिकी ने कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय और सह सम्बद्ध जिलों हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर और रायबरेली के सभी महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। इस इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट में आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के अंतर्गत आईआईएसई कॉलेज भी जोरों शोरों के साथ भाग लेने की पूरी तयारी में है। कॉलेज की तरफ से छात्र क्लासिकल डांस प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पोस्टर मेकिंग, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अग्रसर हैं। इस इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट का शीर्षक "स्वर्णम अभ्युथानम्" देते हुए सांस्कृतिकी की निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल ने कहा कि यह उनके कार्यकाल में सांस्कृतिकी का तीसरा पुष्प है। "अभ्युत्थानम" का अर्थ है अभ्युदय, समृद्धि, उत्कर्ष, तथा उत्थान। जिस प्रकार ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती कलाओं की भी अधिष्ठात्री देवी हैं, उसी प्रकार विद्यार्थी अपने जीवन में एकाग्रता और तारतम्यता के साथ ज्ञान और कला में संतुलन स्थापित कर आगे बढ़ते हुए पूर्णता को प्राप्त करे, यही सांस्कृतिकी और स्वर्णम अभ्युत्थानम" का उद्देश्य है।
लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की माने तो इंटरकॉलेजिएट फेस्ट विद्यार्थियों को न सिर्फ उनमें छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व, टीम भावना, परोपकार जैसे सद्गुणों को विकसित करने में भी मदद करते हैं।
15 से 20 फरवरी तक होने वाले कार्यक्रमों को दिन के हिसाब से छह चरणों में बांटा गया। इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट का भव्य शुभारंभ 15 फरवरी को शिया कॉलेज में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा किया जाएगा। इस फेस्ट में कुल 16 प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। यह मेगा इवेंट परीक्षाओं के तुरंत पहले इसलिए कराए जा रहे हैं कि विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित होने वाले तनाव से मुक्त रहें और अपनी वर्षभर की हुई पढ़ाई के आधार पर आत्मविश्वासी रहें।
Comments
Post a Comment