Skip to main content

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आएगा छोटे व मध्यम व्यवसायों में खुशी की लहर

 अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आएगा छोटे व मध्यम व्यवसायों में खुशी की लहर

  • ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 3 अक्टूबर से शुरू होगा, प्राईम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगी, 75,000से ज्यादा स्थानीय शॉप्स इसमें हिस्सा लेंगी
  • उत्तर प्रदेश के 91,500 से ज्यादा विक्रेता इस फेस्टिव सीज़न अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आशान्वित हैं।
  • लाखों विक्रेताओं एवं हजारों स्थानीय शॉप्स से करें शॉपिंग: ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) 8.5 लाख से ज्यादा विक्रेताओं के साथ, अमेज़न.इन पर ग्राहकों को करोड़ों उत्पाद प्रस्तुत करेगा, जिसमें भारतीय एसएमबी एवं स्थानीय शॉप्स के अद्वितीय उत्पाद शामिल हैं। 
  • विभिन्न श्रेणियों में लॉन्चः ग्रोसरी, फैशन एवं ब्यूटी, स्मार्टफोन, बड़े अप्लायंसेस एवं टीवी, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सहित 1000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च एवं आकर्षक ऑफरों का आनंद लीजिए।
  • अपनी पसंदीदा भाषा में शॉपिंग करेंः उपभोक्ता इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ और हाल ही में लॉन्च की गई बंगाली एवं मराठी में से अपनी पसंद की भाषा में शॉपिंग कर सकते हैं। 
  • हिंदी में वॉईस शॉपिंगः ग्राहक एलेक्सा द्वारा पॉवर्ड वॉईस शॉपिंग के साथ इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी अपनी वॉईस से शॉपिंग कर सकते हैं।

लखनऊ, 29 सितंबर2021- आज अमेज़न इंडिया ने 3 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाली अपनी वार्षिक फेस्टिव ईवेंट, ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (जीआईएफ) के दौरान छोटे एवं मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के लिए अनेक अवसर प्रस्तुत किए। एसएमबी को सपोर्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी करते हुए, अमेज़न जीआईएफ 2021 लाखों छोटे विक्रेताओं के लिए प्रतिबद्ध है, जिनमें 450 शहरों की 75,000 से ज्यादा स्थानीय शॉप्स शामिल हैं। यह पूरे देश में ग्राहकों को उत्पादों का अद्वितीय संग्रह प्रदान करता है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में लाखों अमेज़न विक्रेताओं, अमेज़न लॉन्चपैड, अमेज़न सहेली और अमेज़न कारीगर जैसे कार्यक्रमों तथा सर्वोच्च भारतीय एवं ग्लोबल ब्रांड्स के उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न श्रेणियों में देश के अलग-अलग हिस्सों, जैसे लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद और बरेली आदि से होगा। प्राईम सदस्यों को अरली एक्सेस मिलेगी।

हाल ही में अमेज़न इंडिया द्वारा कमीशन एवं नीलसन द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक अमेज़न.इन के विक्रेता इन त्योहारों के लिए आशान्वित हैं और सर्वे में शामिल 98प्रतिशत विक्रेताओं ने कहा कि टेक्नॉलॉजी अपनाने एवं ई-कॉमर्स से उनके व्यवसाय को लाभ हुआ है। सर्वे में शामिल 78 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेताओं को इस फेस्टिव सीज़न नए ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद है, 71 प्रतिशत को बिक्री के बढ़ने और 71 प्रतिशत को अपने व्यवसाय के चोट से उबरने की उम्मीद है।

सुमित सहाय, डायरेक्टर, सेलिंग पार्टनर सर्विसेस, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘इन त्योहारों पर हम अपने विक्रेताओं को कोविड-19 की महामारी से लगी चोट से उबारने में मदद करने पर केंद्रित हैं। हमारे विक्रेता अपनी आजीविका में सुधार करने के लिए इस अवसर का उपयोग करने के लिए उत्साहित व तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में हमारे पास 91,500 से ज्यादा विक्रेता हैं, जिन्हें फेस्टिव सीज़न के दौरान देश में लाखों ग्राहकों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। हमें उम्मीद है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे सभी विक्रेताओं की वृद्धि व सफलता में योगदान देगा।’’ सुमित ने कहा, ‘‘फेस्टिव सीज़न के दौरान हमारे ग्राहकों के लिए हमारा उद्देश्य उन्हें अपनी जरूरत की हर चीज तलाशने में मदद करना और फिर वह चीज उन तक सुरक्षित रूप से पहुंचाना है।’’

 स्मॉल बिज़नेस स्पॉटलाईट

इस साल, हमने अमेज़न.इन पर एक विशेष ‘स्मॉल बिज़नेस स्पॉटलाईट’ स्टोर लॉन्च किया, जहां ग्राहक अद्वितीय फेस्टिव संग्रह, जैसे स्थानीय भारतीय कारीगरों का हैरिटेज़ हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट; भारतीय डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर स्टार्ट-अप्स एवं महिला उद्यमियों की ओर से दैनिक उपयोगिता के अभिनव सामान, और अपने भरोसेमंद नजदीकी ऑफलाईन स्टोर्स से सामान मंगा सकते हैं। ग्राहक देश में बुनकरों एवं कारीगरों के अद्वितीय कला व क्राफ्ट के उत्पाद, जैसे उत्तर प्रदेश से बनारसी, टेराकोटा, चिकनकारी; पश्चिम बंगाल से जमदानी, धोकरा, पटचित्र, पंजाब एवं हरियाणा से फुलकारी दुपट्टा, पंजाबी जुत्ती और ब्रासवेयर, तेलंगाना से पोचमपल्ली वीव्स, गडवाल वीव्स आदि मंगा सकते हैं।

नए अद्भुत लॉन्च, डील्स एवं फेस्टिव स्पेशल

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स, जैसे सैमसंग, वन प्लस, शाओमी, सोनी, एप्पल, बोट, लेनोवो, एचपी, एसुस, फॉसिल, लिवाईस, बीबा, ऑलेन सोली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टर, प्रेस्टीज़, यूरेका फोर्ब्स, बोश, पिज़न, बजाज, बिग मशल्स, लैकमे, मेबेलीन, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, द बॉडी शॉप, वाओ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज़, पेडिग्री, सोनी पीएस5, माईक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, हैसब्रो, फंसकूल, फिलिप्स, वेगा आदि के 1,000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम