Skip to main content

नगर निगम, प्रयागराज का सीमा विस्तार

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय


नगर निगम, प्रयागराज का सीमा विस्तार


लखनऊ 31 दिसम्बर I नगर निगम, प्रयागराज की सीमा विस्तार का निर्णय हुआ है। वर्तमान में नगर निगम, प्रयागराज का क्षेत्रफल 62.64 वर्ग किमी0 है। सीमा विस्तार में नगर निगम, प्रयागराज में कुल 207 राजस्व ग्राम तथा 01 नगर पंचायत, झूंसी का कुल 292.09 वर्ग किमी0 क्षेत्रफल सम्मिलित किया जाएगा।
नगर निगम, प्रयागराज के सीमा विस्तार में उत्तर दिशा में:- बृसिंहपुर अरईसपुर, महरूडीह, ग्राम हथिगहां, मलाक हरहर उपरहार, मलाक हरहर कछार, श्रंगारपुर, गद्दोंपुर, रूदापुर, मोरहूं, उपरहार, मोरहूं कछार, बेला कछार फाफामऊ, रंगपुरा, बहमलपुर, हरीरामपुर, दुआरी, रामपुर, कुरसंड, गोहरी, लेहरा, परसादपुर, मलाक चैधरी, भदरी, मलाका चतुरी, गौरा, लखनीपुर, सरायगोपाल ग्राम सम्मिलित होंगे।
पूरब दिशा में:- नगर पंचायत झूंसी सहित फिरोजपुर ता0 इब्राहिमपुर, मलावां बुजुर्ग, चक जमाल सोनौटी, सोनौटी ता0 इब्राहिमपुर, बदरा, शेरडीह, असवां, चकफातमा जमीन शेरडीह, चक शेखपुर लपेटुआ, तुलापुर, गोतवां, चकजलाल, मनिकापुर, सुल्तानपुर, चक रघुनाथ, रसूलपुर ता0 इब्राहिमपुर, कशेरूआ कला, अमरसापुर, चक फातमा जमील उर्फ अमरसापुर, हबीबपुर, सरायं शंकर, चकचुरावन ता0 सराय शंकर, वरियारी, रहिमापुर, चक चुरावन ता0 हबीबपुर, भोजपुर, तेन्दुई, चक जोहरा, भागीपुर, नसीरापुर, अन्दावा, शाह मोहम्मदपुर, गोपाल पट्टी रमापुर, महेशपुर, दुर्जनपुर, कटका, नई झूंसी, चक हरिहर वन, झूंसी कोहना, हवेलिया, सरायतकी, खानूपुर, इब्राहिम मजरा कटका, छतनाग उपरहार, नैका, जिरातमतन उर्फ नरायनदास का पुरा, बंधवा ताहिरपुर, राजूपुर, चकचुरावन ता0 कनिहार, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, छतनाग कछार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, अबूसा, शर्फुद्दीनपुर, अराजी रतेवरा, झूंसी खास, चांद, कनिहार, ढुडही, पूरे सूरदास, कुंआडीह, मलावा खुर्द ग्राम सम्मिलित होंगे।
दक्षिण दिशा में:- बंसवार, धनुहां, चक गरीबदास, चक अभयराम, मोहब्बतगंज कछार, मोहब्बतगंज उपरहार, मड़ोका कछार, मीरखपुर कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम उपरहार, मीरखपुर उपरहार, मड़ौका उपरहार, तिगनौता, डांडी, डभावं, ददरी ता0 नौगवां, चक अवसान तिवारी, चकराना तिवारी, चकमोईन उद्दीन, चाका, चक देवानन्द, चक कृपाराम, अरैल कछार, चक सैयद अरब दरवेश, चक हीरानन्द, अरैल उपरहार, चक निरासू, चक सतई मिसिर, देवरख उपरहार, देवरख कछार, मवैया ता0 लवायन कछार, चक बबुरा अलीमाबाद, ददरी तालुका नैनी ददरी, नैनी ता0 नैनी ददरी, छिवकी, चक इमामअली, चक योगराज, चक दुर्गादत्त, चक कबरा, चक गुलाम मोहम्मद, चक नौनिया, चक माधो दीक्षित, मवैया उपरहार ता0 लवायन, तेन्दुआवन, भरौंसा, सड़वा कला, त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड, गोवर्धनपुर, मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, ढूहीपुर कछार, लवायन कला कछार, बेलवट, पूरा पाण्डेय, बरिका, महुवारी ता0 लवायन, लवायन कला उपरहार, बजहा, नेवादा समोगर, लवायन खुर्द, बरामार, चक बिशुनी, चक घिनहू, चक विश्वनाथ, चक तेजऊ दीक्षित, अंतरी ता0 नीवी, रेही खुर्द ता0 पुरवा, चक नूर, रेही ता0 पंवरी कला चक पूरे मियां खुर्द, चक विद्यागिरी, चक प्रेमगिर, चक गौरी शंकर, चक चन्दूपुर, नीवी ता0 खुर्द, चक ख्वाजा अली, चक मोहम्मद सादिक, चक भाह गुलाम अली, घोघापुर, चक अता उल्ला, चक हिदायत उल्ला, देवरी तालुका नैनी ददरी, चक पीर मोहम्मद, मसिका, जमोली, पिपिरसा, शोभाराम, चक मीर फजल अली, पुरे खगान, इतरौरा, पतेवरा, गोती तालुका पुरवा आदि ग्राम सम्मिलित होंगे।
पश्चिम में:- ग्राम उमरपुर नीवां, ग्यासुद्दीनपुर कछार, उमरपुर नीवां उपरहार, ग्यासुद्दीनपुर उपरहार, रसूलपुर मरियाडीह उपरहार, रसूलपुर मरियाडीह कछार, भरेठा, बम्हरौली उपरहार, शेख सरवां, रहीमाबार, मोहम्मदपुर ता0 इब्रहिमपुर, मुबारकपुर कोटवा, दादनपुर, झलवा, उमरी, चन्द्रभानपुर, चकदादनपुर, देवघाट, शहाउर्फ पीपलगांव, कटहुला गौसपुर, बक्सी मोढ़ा, वीरमपुर, जयरामपुर एवं दामुपुर ग्राम नगर निगम प्रयागराज की सीमा में सम्मिलित होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम