फिर टूटा तीन दुकान-मकान का ताला, लाखों का माल पार
आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र में ठंड व शीत लहरी के साथ ही चोरों का कहर जारी है। रविवार की रात को चोरों ने क्षेत्र के दो दुकानों व एक मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उठा ले गए। वहीं एक अन्य मकान में भी चोरी का प्रयास किया। सुबह जब लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो उनमें पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरियों से जहां लोग त्रस्त हैं वहीं पुलिस पस्त और जनप्रतिनिधि खामोश हैं। सरायमीर कस्बा के मोहल्ला महाजनी टोला निवासी गेना देवी पत्नी राजू गोंड की ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। रविवार की रात को चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार नगदी सहित करीब 20 हजार के कीमती सामान समेट ले गए। दूसरी चोरी अचलपुर निवासी सूबेदार यादव की नंदाव बाजार में स्थित किराने की दुकान में हुई। चोरों ने इनकी दुकान के चार शटर के ताले तोड़ कर कैश बाक्स में रखा साढ़े चार हजार रुपये नकदी उठा ले गए। दिलचस्प तो यह है जिस पांच मंजिल मकान स्थित दुकान में चोरी हुई, उसी मकान के ऊपरी हिस्से में सरायमीर थाना में तैनात तीन दरोगा भी रहते हैं। नंदाव मोड़ पर ही डायल 112 भी खड़ी रहती है। इसके अलावा चार होमगार्ड भी सुरक्षा मोर्चा संभाले रहते हैं। उसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। मोहल्ला मीर हसन निवासी कलीम अशहर उर्फ पप्पू सऊदी रहता है। पति के सऊदी जाने के बाद से ही उसकी पत्नी मायके रहती है। घर पर अकेली मौजूद उसकी मां रविवार को इसी मोहल्ले में रह रहे अपने भाई के घर चली गई और रात को वहीं रूक गई। रात में चोर कलीम अशहर के बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस कर सभी सामान समेट ले गए। चोरी के बाद चोर दूसरा ताला लगा कर चले गए। सोमवार की दोपहर को जब उनकी मां घर आई तो तब लोगों को चोरी की जानकारी हुई। महाजनी टोला मोहल्ला निवासी राजेश गोंड पुत्र छोटेलाल के मकान को निशाना बनाया। उनका परिवार गुजरात के अहमदाबाद में रहता है और मकान में ताला बंद रहता है। रात को चोर इनके भी मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन पड़ोसियों के जग जाने व शोर मचाने पर चोर भाग निकले।
Comments
Post a Comment