Skip to main content

उ.प्र. सरकार के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक परियोजना शामिल

उ.प्र. सरकार के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक परियोजना शामिल

स्वास्थ्य सचिव ने परियोजना की समीक्षा की, पूरे प्रोजेक्ट में होगा दस हजार करोड़ से अधिक का निवेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के होने जा रहे ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में स्वास्थ्य सेक्टर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना को शामिल किया गया है। इस पूरी परियोजना के माध्यम राज्य में दस हजार से अधिक का निवेश होगा और 19 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। इस परियोजना को लेकर स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी जा चुकी है। .प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का कार्य 18 जनपदों में प्रगति के साथ  ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। जिसकी बागडोर ओब्डू ग्रुप को सौंप गई है। कंपनी के सीईओ संजय कुमार के नेतृत्व वाले ग्रुप में एक कंपनी ओब्डू डिजिटल हेल्थ केयर प्रिवेट लिमिटेट है.जो  सरकारी नीति का अनुपालन करते हुये  डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक को धरातल पर उतरने का कार्य कर रही है जिस की रिपोर्ट समय समय पर सरकार के आला पदाधकारियों  भी ले रहे है। दरअसल  डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक टेलीमेडिशन  सिद्धांत पर कार्य करने वाला भारत का पहला प्रोजेक्ट है जो गांव और सुदूर  क्षेत्र में  मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए टेलीमेडिशन के साथ-साथ  एक स्वास्थ्य से संबंधित कर्मचारी की उपस्थिति में  ग्रामीण क्षेत्र की  स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए धरातल पर उतरा  है। नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए उच्च तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉकचेन ) जैसी तकनीकी  का उपयोग  ग्रामीण तथा सुदूर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना तथा  आयोग  डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान होने वाली मृत्यु दर को काम करना डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का उद्देश्य है। बता दें पिछले कुछ  वर्षों में टेलीमेडिसिन के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में दी गई सेवाएँ दूरसंचार प्रौद्योगिकी के अपेक्षाकृत नए उपयोग के रूप में दिखाई देती हैं, सच्चाई यह है कि टेलीमेडिसिन विगत 30  वर्षों से किसी न किसी रूप में उपयोग में है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने टेलीमेडिसिन के शुरुआती विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टेलीमेडिसिन में नासा के प्रयास 1960 के दशक की शुरुआत में प्रारंभ हुए जब मानव ने अंतरिक्ष में उड़ान भरना शुरू किया। मिशन के दौरान फिजियोलॉजिकल पैरामीटर को अंतरिक्ष यान से प्रेषित किया गया था। कंपनी के सीईओ संजय कुमार ने परियोजना की विशेषताओं को लेकर बताया है कि प्रदेश सरकार के समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी प्रथम चरण में 350 करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू किया था। जिसकी धरातल पर मांग और सफलता को देखते हुये निवेश की राशि को बढाकर 3,350 करोड़ कर दिया गया है। तथा पूरी परियोजना के माध्यम से  प्रदेश में 10,000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा। वहीं  रोजगार की दृष्टि से यह परियोजना प्रदेश के युवा युवतियों के लिए 1,90,000 नौकरियां तथा बतौर प्रतिनिधि  रोजगार प्रदान करेगी। प्रदेश सरकार की इस पहल ने ग्रामीण छेत्र में प्रतिनिधि  जागरूकता कार्यक्रम के लिए एनजीओ को भी सेवा तथा रोजगार करने का मौका दिया है इस परियोजना में 18 एनजीओ अभी कार्यरत है जिनमें मुख्य रूप से इस प्रोजेक्ट पर ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन और डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के प्रतिनिधि जागरूकता कार्यक्रम पर कार्य कर रहे हैं। जिसे डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक प्रोजेक्ट की टीम द्वारा पुरस्कृत किया जा सकता है। राज्य सरकार की इस पहल से गैर सरकारी संगठनों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के लिए सेवा और रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर मिला है। फिलहाल ये एनजीओ अखिल भारतीय महिला एवं बाल कल्याण समिति, मुमकिन फाउंडेशन, शुभकामना सामाजिक सेवा संस्थान, जेस फाउंडेशन, कृषक महिला गृह शिल्प केन्द्र, कर्तव्य शिला महिला एवं बाल विकास संस्थान, श्री नागेश्वर जनकल्याण समिति सक्रियता के साथ काम कर रहे है। यह एनजीओ मुख्य रूप से इस प्रोजेक्ट पर ग्रामीण  और सुदूर क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन और डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के प्रतिनिधि जागरूकता कार्यक्रम पर कार्य कर रहे हैं। जिसे डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक प्रोजेक्ट की टीम द्वारा पुरस्कृत किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम