Skip to main content

ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अयोध्‍या में 2 मिलियन से ज्‍यादा भक्‍तों की यात्रा के लिये 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं


ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अयोध्‍या में 2 मिलियन से ज्‍यादा भक्‍तों की यात्रा के लिये 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं

  • हर महीने टेलपाइप का 600 टन से ज्‍यादा उत्‍सर्जन बचाकर अयोध्‍या को पर्यावरण के अनुकूल एक पर्यटन केन्‍द्र में बदला जाएगा

अयोध्या, 16 जनवरी 2024:- ग्रीनसेल मोबिलिटी एक अग्रणी इलेक्ट्रिक यातायात समाधान प्रदाता कंपनी है। कंपनी को यह घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है कि डायरेक्‍टर ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट ने उसे राम मंदिर के महत्‍वपूर्ण प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह के लिये अयोध्‍या में 150 इंट्रा-सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिये एक भागीदार के तौर पर चुना है। बसों का यह फ्लीट जनवरी के मध्‍य से लेकर फरवरी के अंत तक अयोध्‍या के भीतर लगभग 2 मिलियन भक्‍तों को अंत:शहरी परिवहन सेवा प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें समारोह का दिन और उसके आस-पास के दिन शामिल हैं। यह तीर्थयात्रियों और भक्‍तों के लिये एक महत्‍वपूर्ण समय होगा।

ग्रीनसेल मोबिलिटी एक कंपनी के तौर पर संवहनीय परिवहन में आगे है। इस आयोजन के दौरान सार्वजनिक परिवहन की आवश्‍यकता में लाखों यात्रियों को अपनी बसें प्रदान करने पर कंपनी सम्‍मानित महसूस कर रही है। आयोजन में मार्च 2024 तक शहर में 2.5 करोड़ से ज्‍यादा भक्‍तों के आने की उम्‍मीद है। इस प्रकार अयोध्‍या एक इको-फ्रैंडली टूरिस्‍ट हब बनेगा! इन 150 इलेक्ट्रिक बसों का इस्‍तेमाल पर्यावरण के अनुकूल समाधानों के लिये प्रतिबद्धता दिखाता है। इस प्रकार हर महीने टेलपाइप से होने वाले लगभग 600 टन उत्‍सर्जन से बचकर कार्बन फुटप्रिंट को बेहद कम किया जा सकेगा। 14 जनवरी, 2024 को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने इन बसों को अयोध्‍या में हरी झंडी दिखाई।  

ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ एवं एमडी देवेन्‍द्र चावला ने कहा, ‘’अयोध्‍या को इको-फ्रैंडली पर्यटन केन्‍द्र बनाने में अपनी भागीदारी से हम विनम्र एवं रोमांचित हैं, क्‍योंकि वहाँ हमारी बसें चलेंगी। परिवहन के संवहनीय समाधानों को बढ़ावा देना हमेशा से हमारा मिशन रहा है। और इस भव्‍य आयोजन में इलेक्ट्रिक बसों के इस्‍तेमाल को लेकर सरकार का फैसला बिलकुल हमारे दृष्टिकोण के अनुसार है। यह सिर्फ यात्री पर्यटन के लिये नहीं है, बल्कि ज्‍यादा शुद्ध और हरित भविष्‍य की दिशा में मिलकर बढ़ने का हिस्‍सा है।‘’

इस आयोजन के दौरान इलेक्ट्रिक बसों का इस्‍तेमाल भारत में इलेक्ट्रिक यातायात को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह बड़े पैमाने पर खासकर ऐसे महत्‍वपूर्ण सांस्‍कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में सार्वजनिक परिवहन की जरूरतें संभालने में इलेक्ट्रिक बसों की व्‍यवहारिकता और क्षमता दिखाता है ।

ग्रीनसेल मोबिलिटी की उत्‍तर प्रदेश में 700 से ज्‍यादा बसें चलती हैं और हर साल 22,000 टन से ज्‍यादा टेलपाइप उत्‍सर्जनों से बचाया है। अयोध्‍या में इन 150 बसों को चलाकर, ग्रीनसेल मोबिलिटी को राज्‍य के साथ अपने ब्राण्‍ड की भागीदारी को और भी मजबूत करने की उम्‍मीद है। साथ ही कंपनी को उम्‍मीद है कि सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिफाई करने के यूपी के लक्ष्‍य हासिल करने में इससे मदद मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम