शराब बंदी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न
- मुर्तजा अली को शराबबंदी संघर्ष समिति का दोबारा चुना गया अध्यक्ष
लखनऊ, शराब बंदी संघर्ष समिति की मीटिंग समिति के कार्यालय में श्री आर बी लाल जी (वरिष्ठ समाजसेवी) की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री मुर्तजा अली को अध्यक्ष और श्री मिर्जा इशरत बेग को जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मिर्जा साद बेग को प्रभारी युवा प्रकोष्ठ चुना गया l मीटिंग में अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह की तिथि घोषित किया जाएगा, जनरल सेक्रेटरी मिर्जा इशरत बेग ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी के द्वारा शहर में जहां जहां धार्मिक स्थलों और स्कूल कालेज तथा अस्पतालों के पास नियमों के विरुद्ध शराब की दुकानों का संचालन किया जा रहा है उनको चिन्हित किया जा रहा है जिसको अभियान चला कर बंद करवाने का कार्य किया जाएगा जिसकी शुरुआत कपूरथला में मस्जिद के सामने संचालित शराब की दुकानों से किया जा चुका है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। प्रभारी युवा प्रकोष्ठ श्री मिर्जा साद बेग ने बताया कि शहर के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के छात्रो को संगठित किया जा रहा है जिनको समिति में अहम जिम्मेदारियां दे कर संगठन से जोड़ा जाएगा जिसकी शुरुआत नेशनल पी जी कालेज से करी जा चुकी है l
Comments
Post a Comment