Skip to main content

पीएनबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़ा, एनपीए घटा

पीएनबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़ा, एनपीए घटा 

लखनऊ, 30 जनवरी, देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 53.04 फीसदी की वृद्धि हुयी है। 

पीएनबी एमडी एवं सीईओ ने सोमवार को बैंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान करते हुए मीडिया से कहा कि बुंदेलखंड में कई परियोजनाओं में बैंक ने वित्तीय सहयोग किया है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में पीएनबी की पहुंच और भी बढ़ेगी। गोयल ने वित्तीय परिणामों का एलान करते हुए कहा कि तीसरी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 53.04 फीसदी बढ़ा हैं जबकि एनपीए घटा है। 

उन्होंने जानकारी दी कि पीएनबी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 53.04 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक का परिचालन लाभ तीसरी तिमाही में 12.61 फीसदी बढ़कर 5716 करोड़ रुपये हो गया है। तीसरी तिमाही में बैंक का कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 17.63 फीसदी बढ़कर 9179 करोड़ रुपये हो गयी है। सकल वैश्विक अग्रिम सालाना आधार पर 13.43 फीसदी बढ़कर 31 दिसंबर 2022 को 856757 करोड़ रुपये रहा है। पीएनबी का कोर रिटेल क्रेडिट दिसंबर 31, 2022 को समाप्त तिमाही को सालाना आधार पर 13.54 फीसदी बढ़कर 130421 करोड़ रुपये हो गया है। 

इस अवधि में वैश्विक जमाराशि सालाना आधार पर 7.37 फीसदी बढ़कर 1210359 करोड़ रुपये हो गयी है जो कि दिसंबर 2021 में 1127317 करोड़ रुपये थी। बैंक के सकल एनपीए में सुधार होकर यह 9.76 फीसदी हो गया जोकि दिसंबर 2021 में 12.88 फीसदी था। वहीं शुद्ध एनपीए में 160 आधार अंको का सुधर होकर यह 3.30 फीसदी पहुंच गया जो कि दिसंबर 2021 में 4.90 फीसदी था। बैंक का पूंजी पर्यप्तता अनुपात दिसंबर 2022 को सालाना आधार पर 24 आधार अंकों के सुधार के साथ और तिमाही आधार पर 41 अंको के सुधार के साथ 15.15 फीसदी हो गया है। 

उत्तर प्रदेश में फरवरी में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) को बड़ा मौका बताते हुए पंजाब नैशनल बैंक ने कहा कि वह उद्योगों की भरपूर मदद करेगा। पीएनबी प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे व मझोले उद्योगों से लेकर बड़े कारपोरेट घरानों की औद्योगिक परियोजनाओं स्थापित करने मं बैंक वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पीएनबी भी जीआईएस का एक प्रमुख सहभागी है और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं