Skip to main content

सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया

सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया

अक्टूबर 25, 2023, सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 को अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के उत्तरपूर्वी हिमालय क्षेत्र के अनुसन्धान केद्र के निदेशक डॉ. वी पी मिश्र समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी को 70 वे वार्षिक दिवस की शुभकामनाये देते हुए समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने कहा की राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के रूप में जन्मा यह अनुसंधान संस्थान, वैज्ञानिकों एवं शोध छात्रों की वर्षों की सघन मेहनत के बाद अपनी परिभाषा को सार्थक करने में सफल रहा है। डॉ. सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों द्वारा कुछ चुनिन्दा फसलों पर ही आश्रित रहने पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने उत्तर भारत के किसानों के द्वारा गेंहू, चावल आदि जैसी कुछ चुनिन्दा फसलों पर ही ध्यान देने का उदाहरण देते हुए कहा कि आज हम जरूरत से अधिक अनाज उत्पन्न कर रहे हैं जिसके भंडारण पर ही हमें काफी अधिक खर्च करना पड़ रहा है, साथ ही किसानों की आमदनी भी काफी कम हो रही है। ऐसे में किसानों को अपनी खेती में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है ताकि अन्य फसलों की भी खेती की जा सके जिससे न सिर्फ खेती में विविधता उत्पन्न होने से उपभोक्ता को विविध उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे अपितु किसानों की भी आय में वृद्धि की जा सकेगी। उन्होंने हमारे भोजन में भी विवधता लाने की बात करते हुए कहा कि आज हमारे भोजन में कार्बोहाइड्रेट का काफी उपयोग होता है जिसके कारण शरीर को अन्य पोषण तत्व भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाते। इसका नतीजा यह होता है कि इतनी अधिक मात्रा में अनाज उगाने के बाद भी लोग कुपोषण से ग्रसित हैं, जो कि एक विडम्बना है। उन्होंने कहा कृषि विविधता उत्पन्न करने की दृष्टि से कम उपयोग में ली जाने वाली फसलों की खेती को भी बढ़ावा दिए जाने की भी आवश्यकता है ताकि आमदनी बढ़ाने के साथ संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे में संस्थान की जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्यूंकि हमें न सिर्फ नवीन कृषि प्रद्योगिकियों की खोज करनी होगी बल्कि साथ ही किसानो तक उनको जल्दी और आसानी से पहुंचाने के माध्यम भी ढूँढने हों।

समारोह के विशेष अतिथि डॉ. विनय कुमार मिश्र ने संस्थान की नीव रखने वाले सभी वैज्ञानिकों/वनस्पतिशास्त्रियों को याद करते हुए कहा कि हमे इस पर विचार करना चाहिए कि हम देश के प्रति क्या कर रहे है और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के समाधान में अपना क्या योगदान दे सकते हैं। डॉ. मिश्र ने बताया कि देश के कुछ क्षेत्रों विशेषकर उत्तर प्रदेश में किसानों की भूमि क्षमता काफी कम है जिसमें बढ़ती जनसँख्या भी एक प्रमुख कारक है. इस कारण इन किसानों की आमदनी भी कम है। देश के 45% जनसँख्या कृषि से जुडी है किन्तु उसका देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान मात्र 19% है जो कि चिंताजनक है। ऐसे में किसानों की आय बढ़ाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की मृदा का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। मृदा में पोषक तत्वों की घटती मात्रा का असर फसलों की उत्पादकता के साथ-साथ उसकी पोषण क्षमता पर भी पड़ता है एवं अंत में ऐसी फसलों के उपभोग के चलते हमारी सेहत पर भी। उन्होंने ऐसे में किसान के लाभ एवं फसलों की पोषकता को ध्यान में रखते हुए अनुसन्धान पर बल दिया।

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों में सबसे अधिक इम्पैक्ट फैक्टर वाले शोध पत्र को प्रो. केएन कौल बेस्ट रिसर्च पेपर प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया । इस वर्ष यह सम्मान संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. शुचि श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को दिया गया।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण यौगिक कर्कुमिन के खाने योग्य कैप्सूल (क्रोमा-3) बनाने की तकनीकी को मेसर्स जेवियर मेड प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद को स्थानांतरित किया गया |संस्थान में इस तकनीकी को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. बी एन सिंह ने बताया कि इस कैप्सूल की तकनीकी संस्थान द्वारा वर्ष 2022 में विकसित की गयी थी. बाज़ार में सरल उपलब्धता हेतु इसे एक और कंपनी को हस्तांतरित किया जा रहा हैं। एनबीआरआई द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले कर्कुमिन यौगिक को कैप्सूल फॉर्म में बेहतर जैव उपलब्धता और औषधीय गुणों के साथ एक मानकीकृत हर्बल फॉर्मूलेशन (क्रोमा-3) के रूप में तैयार किया गया है। क्रोमा -3 के हर्बल फार्मूलेशन में 10% से अधिक करक्यूमिन होता है, जो बेहतर औषधीय गुणों के साथ-साथ शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता हैं | इस फार्मूलेशन को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया हैं | समारोह के अंत में डॉ पी ए शिर्के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।