Skip to main content

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023ः

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023ः

  • भारतीय बैडमिंटन के होनहारों की प्रतियोगिता

लखनऊ, 19 अक्टूबर 2023ः बैडमिंटन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से 600 से अधिक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने 2023 में पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 7वें संस्करण में हिस्सा लिया। प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  इस प्रतियोगिता का रोमांचक समापन समारोह हुआ। यहां 8 उभरते बैडमिंटन चैंपियन अपनी-अपनी श्रेणियों में विजयी हुए।

युवा बैडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन हुआ। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 वर्ग में, आभ्या दीक्षित ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सौरमी सिंह को 15-10 और 15-8 के  स्कोर से हराया।

लड़कों के एकल अंडर 11 वर्ग में, दुर्जेय शार्दुल खत्री ने कंदर्प खत्री को पछाड़ते हुए 12-15, 15-5 और 15-8 के स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल की। इस बीच, बालिका एकल अंडर 11 वर्ग में, प्रियंका जयसवाल ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रिद्धि दुबे को 15-8 और 15-14 के प्रभावशाली स्कोर से हराया।

लड़कों के एकल अंडर 13 वर्ग में, प्रखर जैन ने बैडमिंटन कोर्ट पर  शानदार कौशल का प्रदर्शन किया और एक रोमांचक मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी शुभम सोलंकी को पराजित किया।  प्रखर जैन ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 15-8, 12-15 और 15-10 के स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल की। इस बीच, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 13 वर्ग में, कुहू कुहू ने सानवी गुप्ता को 15-4 और 15-11 के स्कोर के साथ सीधे सेटों में प्रभावशाली जीत से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, और खुद को अपने आयु वर्ग में एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में स्थापित किया।

लड़कों के एकल अंडर 15 वर्ग में, अभिनव पंघाल ने इस बार प्रखर जैन के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा। अभिनव पंघाल ने एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी पर काबू पाते हुए 15-6 और 15-10 के स्कोर के साथ जीत हासिल की, जिससे टूर्नामेंट में एक प्रमुख ताकत के रूप में उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई। इस बीच, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15 वर्ग में याना गुप्ता ने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुहू कुहू को 15-12 और 15-14 के स्कोर से हराकर अपने आयु वर्ग में एक मजबूत पहचान बनाई।

लड़कों के एकल अंडर 17 वर्ग में शिवम यादव ने वैश्विक राज सिंह के खिलाफ 15-5 और 15-7 के स्कोर के साथ मजबूत जीत हासिल की। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 17 डिविजन में याना गुप्ता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रियांशी गोला को 15-11 और 15-4 के स्कोर से हराया

 श्री समीर मिश्रा, एसोसिएट जनरल मैनेजर, पीएनबी मेटलाइफ, श्री सचिन सक्सेना, वैल्यूड पार्टनर, एजेंसी चैनल, पीएनबी मेटलाइफ, श्री दुर्गेश पांडे, वैल्यूड पार्टनर, एजेंसी चैनल, पीएनबी मेटलाइफ ने समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने युवा चैंपियनों को प्रतिष्ठित जेबीसी ट्रॉफी प्रदान की।

पीएनबी मेटलाइफ के मुख्य वितरण अधिकारी श्री समीर बंसल ने टूर्नामेंट के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “पिछले तीन दिनों में, हमने इन प्रतिभाशाली युवा एथलीटों के उत्साह, दृढ़ संकल्प और अटूट समर्पण का अविश्वसनीय प्रदर्शन देखा है। विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं। पीएनबी मेटलाइफ में, हमारा मूल उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने और उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमताओं के सम्पूर्ण विकास को बढ़ावा देना  है। हमारा मानना है कि उभरती प्रतिभाओं को पोषित करने, उन्हें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने में ऐसी प्रतियोगिताएं अहम किरदार निभाती हैं।

पीएनबी मेटलाइफ की जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को दुनिया के सबसे बड़े जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के रूप में देखा जाता है   इसे प्रतिष्ठित विश्व रिकॉर्ड प्रमाणन एजेंसी (डब्ल्यूआरसीए) द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह मान्यता पूरे भारत में जूनियर बैडमिंटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है।

इस आयोजन को भारतीय बैडमिंटन की प्रतिष्ठित हस्तियों का भी अटूट समर्थन प्राप्त है, जिनमें सात्विक रंकीरेड्डी, चेतन शेट्टी, पीवी सिंधु, प्रकाश पदुकोण, अश्विनी पोनप्पा, विमल कुमार और चेतन आनंद जैसे दिग्गज शामिल हैं। वे अपनी विशेषज्ञता जेबीसी बूट कैंप को देते हैं, जो एक अभिनव ऑनलाइन बैडमिंटन अकादमी है। यह युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने और अपनी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में सक्षम बनाती है।

इस वर्ष की चैंपियनशिप का अगला चरण अधिक रोमांचक होगा। यह 19 अक्टूबर 2023 से हैदराबाद में शुरू होने वाला है। हम आपको रेलवे इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में हमारे साथ शामिल होने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करते हैं।  जैसा कि इतिहास ने दिखाया है, भारत की अगली बैडमिंटन सनसनी इन अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से उभर सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं