यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा
लखनऊ, जुलाई 2022, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के वित्तीय परिणामों को आज मंजूरी दी।
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 32.02 फीसदी का सुधार हुआ है वहीं शुद्ध ब्याज आय में सालाना पर 8.11 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जहां शुद्ध लाभ 1181 करोड़ रुपये रहा था वहीं इस साल की पहली तिमाही में यह 158 करोड़ रुपये रहा है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक की कासा जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 8.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अंत तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार 9,92,774 करोड़ है।
यूनियन बैंक के अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 12.95 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि जमा राशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 9.27 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस साल 30 जून तक बैंक का कुल कारोबार ` 17,21,409 करोड़ है। बैंक ने वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 11.13 फीसदी की वृद्धि, कृषि में 14.04 फीसदी की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 11.26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। बैंक के एनपीए में भी कमी आयी है। इस साल जून 30 तक सकल एनपीए का प्रतिशत वर्ष दर वर्ष आधार पर 338 बीपीएस की गिरावट के साथ 10.22 फीसदी रहा तथा शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 138 बीपीएस की गिरावट के साथ 3.31 फीसदी रहा है।
यूनियन बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) बीते साल 30 जून के 13.32 फीसदी के सापेक्ष इस साल इसी अवधि में सुधार के साथ 14.42 फीसदी रहा।
Comments
Post a Comment