Skip to main content

स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स

स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स 

डेव फिलोनी ने बताया कि कैसे दर्शकों को स्टार वार्स: अहसोका को समझने के लिए स्टार वार्स यूनिवर्स के पूर्व ज्ञान की कोई जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखें

लखनऊ 21 सितंबर 2023: दर्शकों को दूर गैलेक्सी की सैर का मज़ा कराने के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार अपनी नई सीरीज़, स्टार वार्स: अहसोका के साथ अपनी स्टार वार्स लाइब्रेरी में एक रोमांचक एडिशन लेकर आया है। लुकासफिल्म की इस ओरिजिनल लाइव-एक्शन सीरीज़ में लेखक और निर्माता डेव फिलोनी, फैंस के पसंदीदा चरित्र अहसोका तानो को एक बार फिर से वापस ला रहे हैं। अहसोका तानो का किरदार प्रतिभाशाली रोसारियो डॉसन ने निभाया है। वह पूर्व जेडी नाइट और पडावन से लेकर महान अनाकिन स्काईवॉकर तक के अपने रोल को एक नए अंदाज में दोहरा रही हैं। साम्राज्य के पतन के बाद की कहानी को बताते हुए, स्टार वार्स: अहसोका गैलेक्सी की कहानी में एक नए अध्याय को शुरु करती है। अपने साप्ताहिक नए एपिसोड के साथ इस सीरीज में पूरी कहानी अहसोका तानो के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें वह एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रही है, जो उभरते हुए खतरे की गहराई में जाना चाहती है जो  आकाशगंगा के लिए भयानक हो सकता है। कलाकारों में रोसारियो डॉसन के साथ नताशा लियू बोर्डिज़ो, मैरी एलिजाबेथ विन्स्टेड, डायना ली इनोसेंटो, रे स्टीवेन्सन, इवान्ना साखनो, डेविड टेनेंट, लार्स मिकेलसेन और इमान एस्फांडी आदि शामिल हैं। हर हफ़्ते नए एपिसोड के साथ शो को हिंदी और इंगलिश में स्ट्रीम होगा।

निर्माता और लेखक डेव फिलोनी बताते हैं कि कैसे स्टार वार्स: अहसोका मास्टर और उसके शिक्षार्थी के संबंधों को बारिकी से देखता है। डेव फिलोनी आगे कहते हैं, "यदि आप स्टार वार्स के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको बस यह जानने की जरूरत है कि अहसोका एक गुरु की तरह है वह एक समुराई है और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह सबाइन को पढ़ाने में सक्षम है ? क्या वह एक अच्छी शिक्षिका बनेगी? क्या सबाइन एक अच्छी छात्रा बनेगी? मास्टर और उसके शिक्षार्थी के बीच का संघर्ष शो का मुख्य केंद्र बिन्दु है।”

इस सीरीज़ के निर्माता और लेखक डेव फिलोनी, जॉन फ़ेवरो, कैथलीन कैनेडी, कॉलिन विल्सन और कैरी बेक के साथ एक कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम करते हैं। करेन गिलक्रिस्ट ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप काम किया हैं। एपिसोड का निर्देशन डेव फिलोनी, स्टीफ ग्रीन, पीटर रामसे, जेनिफर गेट्ज़िंगर, गीता वसंत पटेल और रिक फैमुइवा द्वारा किया गया है। इसकी रचना केविन किनर ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।