बेकरी में चोरी की घटना में फरार अपराधी को महानगर पुलिस ने दबोचा
लखनऊ, महानगर पुलिस ने बेकरी में चोरी करने वाले फरार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ज्ञात हो 14 अगस्त की रात बादशाह नगर स्थित हेवेन बेकरी व कैफे की दुकान में छत से टिन तोड़कर फ़रसिलिंग काट कर 15000 नगद व बेकरी आइटम चोरी की वारदात। को अंजाम दिया गया जिसमें एक संदिग्ध जनपद गोण्डा निवासी प्राइवेट सफाई कर्मी प्रदीप वाल्मीकि पुत्र दिलीप वाल्मीकि को बंधा तिराहा अकबर नगर से गिरफ्तार किया जिसने अपना जुर्म कुबूल किया अभियुक्त के पास से 800 रु0 नगद व 20 अदद टॉफी बरामद हुई जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था उसका एक साथी अतुल वाल्मीकि पुत्र अन्नू वाल्मीकि उर्फ बबलू निवासी महारानी गंज, घोसियाना बरगवां जनपद गोण्डा अब तक फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अबु सुफियान अन्सारी, का0 संजय पाण्डेय ।
Comments
Post a Comment