Skip to main content

एयरटेल ने अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट का विस्‍तार किया

एयरटेल ने अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट का विस्‍तार किया

  • उत्‍तर प्रदेश में अपने डाटा सेंटर्स के लिये एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया
  • वित्‍तीय वर्ष 2022 के लिये ‘Nxtra by Airtel’ का लक्ष्‍य भारत में अपने डाटा सेंटर्स की बिजली से जुड़ी 50 प्रतिशत से ज्‍यादा जरूरत की पूर्ति रिन्‍यूएबल स्रोतों से करने का है

लखनऊ, 3 अप्रैल 2021: भारत का प्रमुख डिजिटल संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (‘’एयरटेल’’) अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट को तेजी से बढ़ाने के मिशन पर है। इस मिशन के तहत, एयरटेल ने 14 एमडब्‍ल्‍यूपी का एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया है। यह प्‍लांट उत्‍तर प्रदेश में इसके कोर और एज डाटा सेंटर्स की ऊर्जा से संबंधित जरूरतों को पूरा करेगा।

तिलहर (शाहजहांपुर) की फैसिलिटी उन दो सोलर प्‍लांट्स में पहली है, जिन्‍हें एयरटेल द्वारा एएमपी एनर्जी के साथ भागीदारी में स्‍थापित किया जा रहा है। बेगमपुर में दूसरा प्‍लांट अगली तिमाही में चालू होने की उम्‍मीद है। इससे अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की एयरटेल की पहलों को बहुत फायदा होगा। एयरटेल ने ग्रीन एनर्जी पर आधारित समाधानों के लिये अपनी प्रतिबद्धता के हिस्‍से के तौर पर एएमपी सोलर इवॉल्‍यूशन में 26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदी थी।

डिजिटल इकोसिस्‍टम में डाटा सेंटर्स महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्‍हें बिजली की बहुत जरूरत होती है। ‘Nxtra by Airtel’ अभी पूरे भारत तें 10 बड़े और 120 एज डाटा सेंटर्स चला रहा है। इसका लक्ष्‍य वित्‍तीय वर्ष 2022 के दौरान इसका मकसद बिजली की अपनी 50 प्रतिशत जरूरत को रिन्‍यूएबल एनर्जी के स्रोतों से पूरा करना है और कार्बन फुटप्रिंट कम करने की एयरटेल की प्रतिबद्धता में योगदान देना है।

Nxtra डाटा के सीईओ राजेश तापड़िया ने कहा, ‘’एयरटेल एक जिम्‍मेदार कॉर्पोरेट है और इसलिये ग्रीन एनर्जी उसका शीर्ष एजेंडा है। स्‍थायित्‍व की पहलों पर कार्यान्‍वयन के मामले में सबसे आगे रहने पर हमें गर्व है। हम कई मध्‍यस्‍थताओं के माध्‍यम से अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की अपनी प्रतिबद्धता को तेजी प्रदान करना जारी रखेंगे।‘’

एयरटेल पेरिस क्‍लाइमेट अकॉर्ड के साथ पंक्तिबद्ध है। यह वैश्विक मानकों के खिलाफ बेंचमार्क करता है और पारदर्शी तरीके से अपनी उस प्रगति का प्रकाशन करता है, जिसे खुद के द्वारा तय किये गये लक्ष्‍यों को पूरा करने के दौरान हासिल किया गया है। यह कंपनी अपने टावर्स, डाटा सेंटर्स, स्विचिंग सेंटर्स और अन्‍य सुविधाओं के लिये स्‍वच्‍छ ईंधन-आधारित पावर सॉल्‍यूशंस पर पूर्वसक्रिय रूप से कार्यान्‍वयन कर रही है। वित्‍त वर्ष 2020 में कंपनी ने बेस ईयर 2011-12 से कार्बन उत्‍सर्जन में औसतन 114 प्रतिशत कमी हासिल की है जबकि दूरसंचार विभाग का लक्ष्‍य 30 प्रतिशत था।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम