लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा उ.प्र. होम गार्डस ग्राउण्ड, आनन्द नगर, लखनऊ में आज बड़े ही भव्य स्तर पर ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. मुकेश कुमार सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, सर्व शिक्षा अभियान, उ.प्र. ने खेल ध्वज फहराकर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया जबकि श्री अतुल अग्निहोत्री, प्रेसीडेन्ट, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ लखनऊ एवं असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, पीएसी, सीतापुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डा. मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल भावना से खेलना महत्वपूर्ण है। जो खेल में उत्कृष्ट होते हैं, वे जिन्दगी में भी सफल होते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व एकता प्रार्थना के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ जिसमें रेस, रेडी टू स्कूल रेस, नेट रेस, वॉक ऑन पेपर रेस, हर्डल रेस, बाल बैलेन्स रेस, वन लेग रेस, फुटबाल रोलिंग रेस, हूपला सिंगल रेस, हूपला डबल रेस, वॉकथॉन, कराटे ड्रिल, पिरामिड आदि प्रमुख रही। ग्रैण्ड पैरेन्ट्स के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर खेल ने सभी को खूल लुभाया।इस अवसर पर सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम छात्रों को एक टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने का प्रयास करते हैं। इनमें सार्वभौमिक जीवन मूल्य व विश्वव्यापी सोच डालते हैं जिससे वे देश के ही नहीं अपितु विश्व के अच्छे नागरिक सिद्ध हों।
Comments
Post a Comment