Skip to main content

डिज़नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट का पहला फिक्‍शन शो ‘शोटाइम’ 2024 में रिलीज होगा

डिज़नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट का पहला फिक्‍शन शो ‘शोटाइम’ 2024 में रिलीज होगा

  • धर्मेटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुमित रॉय द्वारा रचित ‘शोटाइम’ के शोरनर मिहिर देसाई है और इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें आपको कैमरे के पीछे की अनदेखी दुनिया दिखाई जाएगी

मुंबई, लाइट्स, कैमरा, एक्‍शन, और भी बहुत कुछ! बॉलीवुड में पर्दे के पीछे की हलचलों को जानने के लिये तैयार हो जाइये, जहाँ सपने बुने जाते हैं और सुपरस्‍टार बनाये जाते हैं। डिज़नी+ हॉटस्‍टार ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ उनकी पहली फिक्‍शनल सीरीज शोटाइम के लिये भागीदारी की है। यह सिनेमा की दुनिया में विरासत और महत्‍वाकांक्षा की एक बेजोड़ कहानी है। शोटाइम में आप देखेंगे कि कई मिलियन डॉलर की बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के पीछे की हकीकत क्‍या है। वहाँ परिवारवाद और ताकत की होड़ क्‍यों अपने चरम पर रहती है। सुमित रॉय द्वारा निर्मित इसके शोरनर मिहिर देसाई हैं। इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें प्रतिभावान इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ राजीव खण्‍डेलवाल और श्रिया सरन महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभाते नजर आयेंगे। शोटाइम की स्‍ट्रीमिंग 2024 में सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी।

गौरव बैनर्जी, हेड- कंटेन्‍ट, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार एण्‍ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्‍नी स्‍टार ने कहा, ‘धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम करने का अनुभव हमेशा बेहतरीन रहा है और ‘कॉफी विद करन’ की सफलता इसका सबूत है। अगली कहानी के तौर पर हम बॉलीवुड और उसके व्‍यापार के रहस्‍य बताना चाहते थे। इसके लिये इंडस्‍ट्री के दिल, यानि कि करण जौहर से बेहतर कौन हो सकता था, जोकि परिवारवाद पर होने वाली चर्चाओं के केन्‍द्र में भी रहते हैं। हमें उम्‍मीद है कि शोटाइम आपको बॉलीवुड की दुनिया का एक नया नजारा देगा, जिसे प्रशंसक वाकई पसंद करेंगे।’’

धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर करण जौहर ने कहा, ‘शोटाइम ऐसी सीरीज है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। यह शोबिज़ में ताकत की होड़ का करीबी नजारा देती है। यह शो सुनिश्चित करेगा कि जंग का मैदान तैयार हो, जोरदार हो, कैमरा घूमता रहे और दर्शक तालियाँ बजाते रहें। एक कहानी को इतनी मजबूती और दमदार तरीके से कहने के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार से बेहतर पार्टनर कौन हो सकता था। इसे दर्शकों के लिये लाने पर हम काफी उत्‍साहित हैं और उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज पसंद आएगी।’’

धर्मा प्रोडक्‍शंस और धर्मेटिक के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, ‘‘शोटाइम बेहद अनूठी और दिलचस्‍प सीरीज है। यह बॉलीवुड, प्रोडक्‍शन हाउस की दुनिया और उनके काम करने का तरीका दिखाएगी। ताकत की होड़ के इर्द-गिर्द यह सीरीज वाकई दर्शकों का मनोरंजन करेगी। धर्मा ने धर्मेटिक और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ पहले भी एक सफल साझेदारी की है और शोटाइम के साथ हमारा मकसद इस रिश्‍ते को मजबूती देना है। हम ऐसी कहानियाँ लाना चाहते हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिलीं हैं।’’

इमरान हाशमी ने कहा, ‘‘इतने लंबे वक्‍त से इंडस्‍ट्री में होने के नाते मैंने इसके अच्‍छे और बुरे, दोनों पहलू देखे हैं। इसलिये जब यह शो मुझे मिला, तब मैंने इसका हिस्‍सा बनने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। मैं कई तरीकों में इससे मेल खाता हूँ। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री के कुछ बेहतरीन स्‍टोरीटेलर्स में शुमार हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बेजोड़ रहा। हमने दर्शकों को लंबे वक्‍त तक यह जानने का इंतजार करते देखा है कि बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे क्‍या होता है और मैं इतना ही कहूंगा कि हमने आपकी बात सुन ली है! अब बॉलीवुड की कहानियों की गहराई में जाने के लिये तैयार हो जाइये!’’

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम