पीठाधीश्वर तुलसी महराज ने मनाया मां तुलसी दिवस
लखनऊ - मां तुलसी दिवस पर वृंदावन धाम के महराज और मां तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी महराज जी के द्वारा द फते अंशल सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में धूमधाम से अनुष्ठानपूर्वक मां तुलसी दिवस मनाया। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ मां तुलसी की पूजा अर्चना की और दीप प्रज्ज्वलित कर समवेत स्वरों में आरती उतारी। यहां श्रद्धालुओं द्वारा सजायी दीपमालिका से दीपावली सरीखा सुंदर दृश्य उपस्थित हो गया। श्रद्धालुओं ने यहां मोरी तुलसी के हर हर पात..... और जय जय जय तुलसी माता जैसे गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महाराज जी ने यहां श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए सभी में प्रसाद वितरित कराया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment