नवजात शिशु के कपड़े और स्वच्छता किट वितरित किए
लखनऊ, 23 OCT 2020 , नवरात्रि के अवसर पर आज रक्त्पुरक चैरिटेबल फ़ाउंडेशन एवं पोलिसिघर (लखनऊ) ने नवजात शिशु के कपड़े और स्वच्छता किट वितरित किए , जो नवजात शिशुओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ और मिशन शक्ति के तहत वीराना अवंती बाई अस्पताल में बाटें गए। एसआईसी डॉ। सुधा वर्मा और सीएमएस डॉ। सीमा श्रीवास्तव ने स्वागत किया वार्ड में मरीजों को किट वितरित की ।
ट्रस्टी बलराज ढिल्लों ने आने वाले भविष्य में बताया कि इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की गतिविधियों को और अधिक किया जाएगा ताकि बालिकाओं को बचाया जा सके
डॉ। वंदना मौर्य गरिमा ढिल्लों (ट्रस्टी) और वार्ड सिस्टर्स भी वहाँ मौजूद थीं ।
Comments
Post a Comment