Skip to main content

युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन और ट्रेंड समकालीन होना चाहिए

युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन और ट्रेंड समकालीन होना चाहिए


LUCKNOW, 23 OCT, 2020, वेबिनार की श्रृंखला में फिक्की द्वारा यूपी और ईपीसीएच के साथ संयुक्त रूप से आयोजित वर्चुअल एग्जिबिशन 2020 के लिए तीसरा सत्र आयोजित किया गया था. सत्र का विषय था, "वैश्विक पहुंच के लिए सतत डिजाइन दृष्टिकोण का महत्व और ओडीओपी उत्पादों के भविष्य के रुझान और डिजाइन."


उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त आयुक्त, निर्यात, श्री पवन अग्रवाल ने वेबिनार के वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा, “लोग वास्तव में बहुत उत्साही हैं और मुझे विभिन्न खरीदारों और विक्रेताओं से कई फोन आते हैं और वे इस आभासी मेले का का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते हैं. फिक्की को इस प्रयास को उसी जोश और प्रयास के साथ बड़े हित में जारी रखा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 उत्पादों की पहचान की है. प्रत्येक जिले का अपना अनूठा उत्पाद है. सरकार ने प्रौद्योगिकी की मदद से ओडीओपी उत्पादों के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के लिए कारीगरों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. इससे कारीगरों को अपने उत्पादों की अच्छी कीमत पाने में मदद मिलेगी.”


विशाल त्रिपाठी - प्रमुख - विक्रेता अधिग्रहण - ईबे ने कहा, “ओडीओपी के विकास में यूपी सबसे आगे है और मुझे यकीन है कि सभी राज्य जल्द ही इसका अनुसरण करेंगे. यह भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में ले जाने में मदद करेगा. ”


 देवांशी टंडन कपूर, असिस्टेंट प्रोफेसर, NIFT, रायबरेली ने प्रशिक्षण पर जोर दिया और कहा, “क्राफ्ट एक पीढ़ी तक सीमित हो सकता है लेकिन प्रशिक्षण कई पीढ़ियों को सशक्त करेगा. भारत अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए जाना जाता है. भारत में एक छोटा समुदाय अपने पारंपरिक कौशल कला और शिल्प के लिए जाना जाता है, लेकिन प्रतिस्पर्धी बाजार, वैश्वीकरण और मास्टर शिल्पकारों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के कारण भी इन कौशल पिछड़ा नहीं रहने दिया जा सकता जाता है.  भारत सरकार का दृढ़ विश्वास है कि इन शिल्पों को संरक्षित करने की आवश्यकता है. पारंपरिक कला और उद्यमिता कौशल को बढ़ाने की जरूरत है, जो कुटीर और लघु उद्योगों की रीढ़ हैं. ”


रिमांशु पटेल अस्सिटेंट प्रोफेसर, निफ्ट-रायबरेली ने आधुनिक युवाओं के व्यवहार को का जिक्र करते हुए टिकाऊ डिजाइन दृष्टिकोण पर जोर दिया, " हालिया शोध के अनुसार भारत में लगभग 35 प्रतिशत आबादी 30 साल की उम्र की है. यह एक महत्वपूर्ण कारक है जो बाजार को आगे बढ़ा रहा है. युवा मुख्य उपभोक्ता है. वे सोशल मीडिया पर हर जगह हैं. वे खरीद रहे हैं और बहुत सारी खरीद कर रहे हैं इसलिए वे ही हैं जो बाजार को प्रभावित करने वाले हैं. इसलिए, यह आवश्यक है कि डिजाइन समकालीन होना चाहिए. ”


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम