उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजयदशमी की दी शुभकामनाएं
लखनऊ: दिनांक: 25.10.2020
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरा के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार हमें सत्य, धर्म व सन्मार्ग पर चलने हेतु पे्ररित करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी संदेश देता है।
उन्होंने कहा है कि इस पुनीत अवसर पर हम सब देशवासी व प्रदेशवासी मानवीय मूल्यों की रक्षा व समाज सेवा का संकल्प लें। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व को कोविड-19 के प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाए।
Comments
Post a Comment