समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा है कि भाजपा ने देश की अर्थ व्यवस्था और सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर दिया है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं। आए दिन लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं।
प्रो0 रामगोपाल यादव ने उक्त विचार श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इसकी अध्यक्षता श्री सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने की।
श्री यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने के बाद घटाना भाजपा की चालबाजी है। खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छूने से गरीबों और मध्यम वर्ग को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। प्रोफेसर साहब ने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने जनपदों में गांव-गांव घर-घर जाकर भाजपा की कुनीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। वोटर लिस्ट में समाजवादी समर्थकों के नाम खासकर जांच लें, उनके नाम कटने न पाएं।
श्री सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का विभिन्न प्रांतों में भी संगठन बन गया है। इसको सक्रिय एवं जीवंत बनाने के लिए कार्यक्रमों की योजना बन रही है। संगठन उत्तर प्रदेश के चुनावों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हर बूथ पर मतदान के दिन हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।
Comments
Post a Comment