- इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को विकसित करती हैं- श्री बृजेश पाठक, कानून व न्याय मंत्री, उ.प्र.
लखनऊ, 26 नवम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून व न्याय मंत्री, उ.प्र. ने किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, नेपाल, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारकर और विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभाती हैं। यह समारोह भी किशोर पीढ़ी को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों को प्रारम्भिक वर्षों में जो जीवन मूल्य व संस्कार प्रदान किये जाते हैं, वही जीवन भर उनका मार्गदर्शन करते हैं। यह समारोह में छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनमें नैतिकता, चारित्रिकता, एकता व शान्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जो आगे चलकर उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। ‘फैंटज्म-2021’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समारोह के साथ ही भावी पीढ़ी में एकता व मैत्री से परिपूर्ण के नये युग का सूत्रपात भी हो रहा है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ के अर्न्तगत प्रतियोगिताओं का आयोजन कल 27 नवम्बर, शनिवार को किया जायेगा। लॉ इमैजिनेशन (पोस्टर मेकिंग) एवं सुपर एक्टर्स (रोल प्ले) प्रतियोगिताओं का सजीव प्रसारण प्रातः 10.15 से अपरान्ह 12.30 तक एवं क्यून्टिस्टा (स्टोरी टेलिंग - एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता अपरान्हः 2 से 4 बजे तक आयोजित की जायेगा। इसके अलावा, टेमा म्यूजिकल (कविता पाठ), कैरीकेचर्स (फैन्सी ड्रेस), लॉ ससेशन (भाषण) एवं ला नोवेला (थियेटर) प्रतियोगिता के विजयी छात्रों की घोषणा 28 नवम्बर, रविवार को अपरान्हः 3.00 बजे से आयोजित ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में की जायेगी।
Comments
Post a Comment