मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जलशक्ति मंत्री आज से महोबा, बांदा एवं हमीरपुर जनपदों के भ्रमण पर
मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जलशक्ति मंत्री आज से महोबा, बांदा एवं हमीरपुर जनपदों के भ्रमण पर
लखनऊः दिनांक: 11 नवम्बर, 2021, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह आज 11 नवम्बर, 2021 को अपरान्ह से जनपद महोबा, बांदा तथा हमीरपुर के भ्रमण पर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डॉ0 महेन्द्र सिंह आज अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ से चलकर रात्रि 09ः00 बजे तक निरीक्षण भवन महोबा पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात 12 नवम्बर, 2021 को जनपद महोबा में पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी, जन-प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
इसके उपरान्त दोपहर 12ः00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरान्त लहचुरा से लेकर महोबा के समस्त बांधों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 03ः00 बजे जन-प्रतिनिधियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर बैठक करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 05ः00 बजे जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ भी प्रधानमंत्री जी के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।
जलशक्ति मंत्री 13 नवम्बर, 2021 को निरीक्षण भवन महोबा से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10ः30 बजे बांदा पहुंचेंगे और वहां पर जिलाधिकारी, जन-प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेंगे। इसके पश्चात 12ः30 बजे जन-प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 03ः30 बजे हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 04ः00 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सम्बंध में जिलाधिकारी, जन-प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तथा सायं 05ः00 बजे जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद लगभग सायं 06ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments
Post a Comment