Skip to main content

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी 

मुंबई, वैलेंटाइन वीक का उत्सव मनाते हुए, आत्मा म्यूजिक ने एक बेहद रोमांटिक गीत 'पिया रे पिया रे' लॉन्च कर दिया है जो निश्चित रूप से आपके दिलों में एक हलचल मचा देने वाला गीत है। सभी युवाओं को तो यह गाना आकर्षित कर ही रह है, साथ ही ज़्यादा उम्र के लोग जो दिल से रोमांटिक हैं, उनका मन भी यह प्यारा सा गीत मोह रहा है।

 कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और सी व्यू फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, यासिर देसाई की मधुर आवाज में गीत "पिया रे पिया रे" में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा को काफी खूबसूरती से लिखे गए रोमांटिक गाने में दर्शाया गया है, जिसे कमल चंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है और दिल्ली और मुंबई की प्यारी लोकेशंस पर शूट किया गया है। रियल लोकेशन्स पे फिल्माए गए गाने से इस देश के युवा जुड़ रहे हैं और न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लाखों रोमांटिक युवाओं के लिए आत्मा म्यूजिक लेबल द्वारा यह अति सुंदर गीत पेश किया गया है। तो आप इस खूबसूरत रोमांटिक गीत के साथ प्यार का त्योहार मनाएं" यही आत्मा म्यूज़िक की संगीत प्रेमियों से अपील है।

 "पिया रे पिया रे" का रोमांटिक वीडियो सौरभ चंद्राकर और दीपक कुमार द्वारा प्रोड्युस किया गया है। निर्माता दीपक कुमार कहते हैं, "यह गीत यासिर देसाई ने दिल की गहराई से गाया है और राशिद खान का मेलोडियस संगीत वैलेंटाइन्स डे को कैंडल-लाइट डिनर डेट के साथ मनाने के लिए प्रेरित करता है।"

 प्रोड्यूसर सौरभ चंद्राकर ने बताया, "गाने के शब्द एक खास पॉइंट पर बड़े ही प्रभावी रूप से लिखे गए हैं, 'तुमने मेरा दिल छीन लिया है और मुझे तुमने तुम्हारा इंतजार करने के लिए छोड़ दिया है, सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहता हूं।' काफी वर्षों के बाद एक ऐसा गीत आया है जिसे गीतकार राशिद खान और अंजान सागरी ने बहुत ही क्रिएटिव रूप से लिखा है। और सबसे खास बात यह है कि फिरोज ए खान की कोरियोग्राफी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।"

 इसलिए यह कोई हैरत की बात नहीं है कि आत्मा म्यूजिक अपने हाल ही में रिलीज किए गए सुपर हिट म्यूजिक वीडियो की वजह से 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स  के माइलस्टोन को छूने जा रहा है। आत्मा म्यूज़िक के हालिया रिलीज सुपरहिट गाने हैं ताश दे पत्ते, एक नया पंजाबी गाना जिसमें शहीर शेख, निशा गुरगैन हैं। भानु पंडित, जन्नत जुबैर और मि. फैसू का गीत 'तू मेरा मिसरा है', यासिर देसाई की आवाज़ में गीत "मेरे सनम" जिसमें सिद्धार्थ निगम और सौम्या वर्मा हैं। भाविन भानुशाली और समीक्षा सूद का गीत "ब्लॉक ना करिया कर" एवं अमित मिश्रा, अध्ययन सुमन और निशा गुरगैन का गीत क्यूटी। इसके अलावा आत्मा म्यूज़िक के कई ब्लॉकबस्टर गाने हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार