लखनऊ : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले देश के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने आज एक नए शो, 'शुभ मंगल में दंगल' को लॉन्च किया है। इस शो में लोकप्रिय सितारे अदा खान और निशांत मलकानी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे। यह शो की कहानी सामाजिक दूरी के मौजूदा दौर में होने वाले एक शादी पर आधारित है, जिसमें सभी रिश्तेदार 'केवल सीमित मेहमानों की उपस्थिति' के आशय को नज़रअंदाज़ करते हैं और इसी वजह से पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो जाता है। सिक्स्थ सेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस कॉमेडी शो को रजत व्यास ने लिखा है तथा इसका निर्देशन संजीव चड्ढा ने किया है।
'शुभ मंगल में दंगल' की कहानी विश्वनाथ (निशांत मलकानी) और मिताली (अदा खान) की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, और इस जोड़े के परिवार वाले भोपाल में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुरूप पूरे धूमधाम से शादी के आयोजन की आस लगाए बैठे हैं। शहर में सामाजिक दूरी के नियम लागू हैं, जिसे देखते हुए परिवार के मुखियाओं को शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या को 50 तक सीमित रखने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है। कोई भी रिश्तेदार शादी में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है, और इसी वजह से परिस्थितियों में अप्रत्याशित और हास्यप्रद मोड़ आता है, क्योंकि बारातियों के रूप में 100 से अधिक मेहमान इस कार्यक्रम में पहुँच जाते हैं। पूरा माहौल अस्त-व्यस्त हो जाता है, क्योंकि अब विश्वनाथ के परिवार को न केवल सभी मेहमानों को छिपाकर रखना है, बल्कि उन्हें दूर के हर उस रिश्तेदार के स्वाभिमान की रक्षा भी करनी है जो इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। उम्मीद है कि, दो परिवारों की अफरा-तफरी और मस्ती से भरी शादी पर आधारित इस शो का दर्शक शानदार तरीके से स्वागत करेंगे।
इस शो के बारे में बात करते हुए, श्री सिद्धार्थ रॉय, सीओओ, हंगामा डिजिटल मीडिया, ने कहा, “हंगामा में हम हमेशा ऐसी बेमिसाल कहानियों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए तत्पर रहते हैं, जो नए जमाने की कहानी कहने के दायरे का विस्तार करने में सक्षम हो। इसके अलावा, हम कोशिश करते हैं कि हमारी ओर से प्रस्तुत कहानियां भी दर्शकों की ज़िंदगी से जुड़ी होनी चाहिए। सही मायने में कॉमेडी जॉनर मन को मोह लेने वाला होता है, जो पूरे परिवार को एकजुट करने के साथ-साथ उनके देखने के अनुभव को और अधिक मनोरंजक बनाता है। 'शुभ मंगल में दंगल' के साथ, हमें यकीन है कि हम दर्शकों को शादी की योजना बनाने में आम जिंदगी से जुड़ी बातों और हास्यप्रद लम्हों को दिखाकर उनके दिल को छूने में कामयाब रहेंगे। हमें उम्मीद है कि, शुरू से अंत तक ड्रामा और हंसी से भरपूर इस शो को आम लोगों और परिवारों द्वारा समान रूप से पसंद किया जाएगा।”
अपने किरदार के बारे में बताते हुए, अदा खान ने कहा, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैंने पाया कि इस कहानी में हर किरदार का योगदान बड़ा ही मनमोहक है, और यही बात मुझे सबसे अलग लगी। इसकी कहानी बिल्कुल वैसी ही होगी जैसा हम सभी ने लॉकडाउन के दौरान अनुभव किया है, और उम्मीद है कि इसका मनोरंजक अंदाज़ हर किसी को बेहद पसंद आएगा। पिछले दो साल हम सभी के लिए चुनौतियों से भरे साबित हुए हैं, लेकिन इस दौर ने हमें बहुत कुछ सिखाया भी है। भारतीय रीति-रिवाजों के अनुरूप धूमधाम से शादी की योजना बनाना उनमें से एक है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दिल खोलकर हसेंगे और अपने परिवार के साथ इस शो का भरपूर आनंद लेंगे, साथ ही इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की योजना बनाते समय या उसमें शामिल होते समय उन्हें इस शो की याद ज़रूर आएगी।”
निशांत मलकानी ने कहा, “महामारी के इस दौर में हमारे पास दूसरों को बताने के लिए बहुत सी कहानियाँ हैं, और मुझे लगता है कि बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों को इस कहानी से जुड़ाव महसूस होगा, क्योंकि लॉकडाउन की घोषणा के समय हममें से न जाने कितने लोगों को अपनी बहुत सारी योजनाओं को बदलना पड़ा। ऐसी परिस्थितियों में हास्य एवं मनोरंजन को सामने लाने का श्रेय मैं लेखकों को देना चाहूंगा। हंगामा प्ले के ऑरिजिनल शो, 'शुभ मंगल में दंगल' तथा इस शो के बेहद रोमांचक कास्ट एवं क्रू के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
आज से यह शो हंगामा के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। हंगामा इस शो को दुनिया भर में मौजूद 150 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुँचाने के लिए अपने सशक्त वितरण नेटवर्क का भरपूर लाभ उठाएगा। 'शुभ मंगल में दंगल' अब हंगामा प्ले के माध्यम से वोडाफोन प्ले, आइडिया मूवीज एवं ए.एम.पी.; टीवी, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अमेज़न फायर टीवी स्टिक, टाटा स्काई बिंज, एम.एक्स. प्लेयर तथा एंड्रॉइड टीवी पर उपलब्ध है। इसके अलावा, हंगामा ने शाओमी के साथ भी साझेदारी की है, इसलिए शाओमी के उपभोक्ता भी हंगामा प्ले के माध्यम से मी टीवी पर यह शॉर्ट फिल्म देख सकते हैं।
'शुभ मंगल में दंगल' का ट्रेलर यहाँ देखें – https://www.youtube.com/watch?v=lIElrpeoX9M
Comments
Post a Comment