हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग दुवारा १२वां लैम्पलाईटिग समारोह का आयोजन किया
लखनऊ उ०प्र० रन बायीं, फाउंडेशन फ़ॉर सोशल केयर के फाउंडर प्रेसिडेंट मौलाना ज़हीर अहमद सिद्दिकी फाउंडर सेक्रेटरी, तारिक़ अनवर खान एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, मोहसिन सिद्दीक़ी प्रिन्सिपल,मेराज अहमद द्वारा १२वां लैम्पलाईटिग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि एवं नवनीत अनिल दुबे असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के० जी० एम्० यू० लखनऊ को विशिष्ट अतिथि बनाया गया।
मुख्य अतिथि ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया उसके उपरांत नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा अशोक कुमार ने बताया कि आप सभी ने नर्सिंग संवर्ग का चयन कर बहुत ही उत्तम कार्य किया क्योंकि यही एक संवर्ग है जिसमें आप अपने परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदार, मित्र एवं समाज तथा देश की असली सेवा कर सकते हैं अब तो नर्सिंग के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे अवसर है जैसे आप चाहें तो टीचिंग में या क्लिन्कल कोई भी अवसर चुन सकते हैं अब नौकरी के भी तमाम अवसर है परन्तु आप सभी लोग हमेशा जो शपथ आज ले रहे हैं
उसे ध्यान में रखते हुए ही अपना काम करना आज समाज में केवल नर्सिंग प्रोफेशन ऐसा ही जहां हम बिना किसी की जाति धर्म के बारे में जानें उसकी सेवा करते हैं इसके उपरांत १२वें बैच के ४० जी० एन० एम० छात्र एवं छात्राओं एवं ३० ए० एन० एम० छात्रों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ हाथों में मोमबत्ती जलाकर दिलाया गया उक्त शपथ नवनीत विशिष्ट अतिथि ने सभी को दिलाई उसके साथ ही सभी को नर्सिंग संवर्ग से अवगत कराया।
Comments
Post a Comment