Skip to main content

अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च

अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च 

  • लखनऊ में अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अभिनेत्री अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल

लखनऊ, 16 मार्च, 2023: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ‘‘बैरिया’’ एक दिल छू लेने वाला ट्रैक है, जिसमें प्यार और जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों का वर्णन है। यह ट्रैक अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल की मौजूदगी में लखनऊ में लॉन्च किया गया। ‘बैरिया’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और यह सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में तैयार किया गया है।

‘बैरिया’ एक विशेष रचना है, कुशल संरचना के प्रभाव से एक सरल व शक्तिशाली कहाली सुनाते हुए हमें अपनी दुआओं के महत्व और हमें मिली हर चीज़ के लिए कृतज्ञ महसूस करने की याद दिलाती है। इस म्यूज़िक वीडियो में प्रतिभाशाली गुरफतेह और आकर्षक अंगीरा के बीच एक दुखद प्रेमकहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन नवजीत बुत्तर ने किया है, और इसमें एक सरल, मध्यमवर्गीय दंपत्ति के जीवन के उतार-चढ़ावों का प्रदर्शन है, और दिखाया गया है कि वो एक दूसरे के लिए क्या-क्या त्याग करते हैं। ‘बैरिया’ के ऑडियो और विज़्युअल्स का मिश्रण उन भावनाओं का प्रदर्शन करता है, जिन्हें अभिव्यक्त करना आसान नहीं है। स्क्रीनप्ले से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन और संगीत के निर्माण तक, हर चीज पर काफी गहराई से काम किया गया है।

अरिजीत सिंह ने कहा, ‘‘बैरिया प्यार और जीवन की खट्टी-मीठी प्रकृति का प्रदर्शन करता है। यह बहुत ही खास गीत है जिसके बोल बहुत खूबसूरत हैं और यह गीत गाते हुए मैंने इसकी क्लासिक कंपोज़िशन को बहुत गहराई से महसूस किया।’’

इस गीत की रिलीज़ पर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘गोल्डी सोहेल की इस मधुर धुन के लिए लिखने में बहुत मजा आया, और अरिजीत ने तो इसमें जान फूंक दी। उनका यह गठबंधन बहुत ही उम्दा था। मैं सोनी म्यूज़िक को धन्यवाद देता हूँ, जो बैरिया के लिए हम सबको एक साथ लेकर आए।’’

गुरफतेह पीरज़ादा ने कहा, ‘‘बैरिया एक खूबसूरत गीत है, जो दिल को छू लेने वाली कहानी सुनाता है। मुझे खुशी है कि मुझे लखनऊ आने का मौका मिला, जहाँ मीडिया और मेरे फैंस ने इतने प्यार से मेरा स्वागत किया। यह मेरे लिए एक खास गीत है और मुझे इस ड्रीम टीम का हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी फैंस मेरा यह म्यूज़िक वीडियो देखेंगे और हमारे काम एवं ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को पसंद करेंगे।’’

म्यूज़िक वीडियो की को-स्टार, अंगीरा धर ने कहा, ‘‘बैरिया आपके दिल को छू लेगा। यह आपके दिल में हमेशा के लिए एक जगह बना लेगा। गुरफतेह के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मेरी खुशनसीबी है कि मुझे इस उद्योग के दिग्गजों अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत के म्यूज़िक वीडियो को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस गाने ने मेरे दिल को छू लिया और अब मैं उत्सुक हूँ कि दूसरे लोग भी इस गाने को देखें व सुनें। यह बहुत अच्छा है कि यह गीत नवाबों के शहर में लॉन्च हो रहा है। लखनऊवासियों की प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ।’’

संगीतकार, गोल्डी सोहेल ने कहा, ‘‘लखनऊ बहुत ही अद्भुत शहर है। यहाँ की मेजबानी और उदारता मुझे हमेशा आकर्षित करती रही। यहाँ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत है। उम्मीद है कि लखनऊवासियों को यह बहुत पसंद आएगा, और इस गीत को उनका पूरा स्नेह मिलेगा।’’

इस समर्पण कार्यक्रम में बैरिया की टीम ने मीडिया और फैंस की मौजूदगी में अपना म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया। गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर ने बताया कि कैसे यह गीत उनके दिल में उतर गया और इसे शूट करते हुए उन्होंने क्या महसूस किया। संगीतकार गोल्डी सोहेल ने अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने गीत की कुछ पंक्तियां सुनाकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन मीडिया और टीम के बीच संवाद के साथ हुआ।

सोनी म्यूज़िक के बारे मेंः

सोनी म्यूज़िक एंटरटेनमेंट एक ग्लोबल रिकॉर्डेड म्यूज़िक कंपनी है, जिसके साथ बियौंस, माईकल जैकसन, शकीरा, मारिया केरी, और ब्रिटनी स्पियर्स जैसे महान कलाकार और आज के समय के सुपर स्टार, जैसे हैरी स्टाईल्स, कैमिला कैबेलो, ट्रेविस स्कॉट, और खालिद; भारत के लोकप्रिय स्टार, जैसे रफ्तार, पॉप सेंसेशन अकासा; नए युग के कलाकार जैसे ओफ-सवेरा, मित्राज़, तलविंदर, और दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार जैसे अनिरुद्ध, ए. आर. रहमान, जीवी प्रकाश, युवन शंकर राजा, देवी श्री प्रसाद, थामन एस, विवेक-मर्विन, डरबुका सीवा और घीब्रन आदि काम कर चुके हैं। कंपनी कई दशकों से धर्मा प्रोडक्शंस, मैडॉक फिल्म्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, विशेष फिल्म्स, मद्रास टॉकीज़, राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, सैवन स्क्रीन स्टूडियो, द रूट, मिथ्री मूवी मेकर्स, विजयंती मूवीज़ और एसवीसीसी आदि के साथ काम कर रही है। कंपनी के विशाल कैटालोग में विभिन्न शैलियों, भाषाओं, और भौगोलिक इलाकों में इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग्स शामिल हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम