नागारिक सुरक्षा कोर लखनऊ ने एक कैम्प का आयोजन
LUCKNOW, लखनऊ, 17 मार्च 2023, दशमी के अवसर पर बावली मेला में नागारिक सुरक्षा कोर लखनऊ के तत्वावधान में डिविजन सआदतगंज की अगुवाई में वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री मनोज वर्मा और श्री सुमित मौर्य के नेतृत्व में कोठरी बंधु के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया।
नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सआदतगंज के डिप्टी डिवीजनल वार्डन हरीश चंद्रा के नेतृत्व में प्रखंड के वार्डनों ने मेले में आये हुए भक्तों की सुरक्षा हेतु फ्लैग मार्च कर हैंड माइक से प्रसारण कर जागरूक किया और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग कर खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया, मौके पर भारी भीड़ को नियंत्रण करने का कार्य भी वार्डेनो द्वारा किया गया।
पूर्व चीफ वार्डन के.के. शुक्ला, पोस्ट वार्डन अजय कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, बृजभान सिंह, के.के.शुक्ला, रामगोपाल सिंह, जितेंद्र कश्यप जीतू, संतोष सिंह, रामजी केसरवाली, विजय अरोड़ा, दिनेश माथुर, विभोर अवस्थी, राधवेंद्र, आजुउद्दीन सिंददीकी, कमलेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, किरन राणा, मुस्तफा अहमद खां, राज कृष्ण निगम, दिलीप रावत, सुनील शर्मा, राम चंद्र दीनकर, वीरेंद्र शर्मा, अरसद किदवई, सैय्यद आसिफ, अनवर, सोहन लाल, मोहम्मद अजीज, किशोरी लाल वर्मा, एस.पी. मिश्रा सहित समस्त वार्डेनो ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment